Advertisement

Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, मिनी बस ने कंटेनर की टक्कर में 12 की मौत

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर शनिवार को देर रात स्पीड से आ रही एक मिनी बस ने एक कंटेनर को टक्कर मार दी, इस घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक निजी बस में 35 […]

Advertisement
Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, मिनी बस ने कंटेनर की टक्कर में 12 की मौत
  • October 15, 2023 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर शनिवार को देर रात स्पीड से आ रही एक मिनी बस ने एक कंटेनर को टक्कर मार दी, इस घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक निजी बस में 35 यात्री सवार थे। पुलिस ने बताया कि यह हादसा संभाजीनगर जिले में एक्सप्रेसवे के वैजापुर क्षेत्र में देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ। बता दें कि यह स्थान मुंबई से लगभग 350 किलोमीटर दूर है। पुलिस ने बताया कि बस ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस ने पीछे से कंटेनर को टक्कर मार दी। इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई है। बता दें कि मृतकों में पांच पुरुष, छह महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल है।

12 लोगों की गई जान

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (पहले औरंगाबाद) जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार मिनी बस के एक कंटेनर से टक्कर में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य लोग घायल हो गए, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीर्थयात्री बुलढाणा सैलानी बाबा दरगाह से नासिक को लौट रहे थे, तभी एक बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। रिपोर्ट के अनुसार, निजी बस में 35 यात्री सवार थे। बता दें कि मृतकों में एक चार महीने का बच्चा भी शामिल है।

क्या बोलीं सुप्रिया सुले?

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मुंबई से करीब 350 किलोमीटर दूर स्थित एक्सप्रेसवे के वाजीपुर इलाके में देर रात 11 बजे के आसपास हुई। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने अस दुर्घटना को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए कहा कि समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बार-बार दुर्घटनाएं होना बहुत ही चिंता का विषय है। सरकार को ऐसे हादसों की वजह का अध्ययन कर कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

Advertisement