रायपुर। महादेव सट्टा ऐप मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता भूपेश बघेल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में सीबीआई ने पूर्व सीएम बघेल नंबर 6 का आरोपी बनाया है। सीबीआई की इस FIR में महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल सहित 21 आरोपियों के नाम शामिल हैं।
बता दें कि सीबीआई ने हाल ही में भूपेश बघेल समेत तमाम आरोपियों के 60 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी कई राजनेताओं, नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हुई थी। छापेमारी छत्तीसगढ़ के अलावा देश के कई बड़े शहरों- भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में हुई थी।
गौरतलब है कि महादेव सट्टा ऐप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है। इस ऐप को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के द्वारा प्रमोट किया गया था। दोनों आरोपी फिलहाल में दुबई में रह रहे हैं। जांच में पता चला है कि महादेव बुक के प्रमोटरों ने अपने गैरकानूनी सट्टेबाजी नेटवर्क को संचालित करने के लिए पुलिस, नौकरशाहों और राजनेताओं को बड़ी मात्रा में ‘प्रोटेक्शन मनी’ दी थी।
दिल्ली से लड़कर यहां बैठा रह सकता हूं क्या? शाह-मोदी से रिश्ते पर योगी का बड़ा बयान, सुना दिया दो टूक