नई दिल्ली। महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को जल्द ही गिरफ्तार कर भारत लाया जा सकता है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अधिकारियों ने दुबई में चंद्राकर की लोकेशन का पता लगा लिया है और उसको नजरबंद कर दिया है। बता दें कि चंद्राकर महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के दो मुख्य आरोपी में […]
नई दिल्ली। महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को जल्द ही गिरफ्तार कर भारत लाया जा सकता है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अधिकारियों ने दुबई में चंद्राकर की लोकेशन का पता लगा लिया है और उसको नजरबंद कर दिया है। बता दें कि चंद्राकर महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के दो मुख्य आरोपी में से एक हैं। यह केस एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ा हुआ है। इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय जांच भी कर रहा है। बता दें कि चंद्राकर दुबई से ही अपना कारोबार चलाता है।
सौरभ चंद्राकर को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। बता दें कि विदेशी एजेंसियां भी उसकी हर हरकत पर नजर रख रही हैं। महादेव ऐप मामला एक हाई-प्रोफाइल घोटाला है, जिसमें ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म शामिल है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए पोकर, कार्ड गेम, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और क्रिकेट जैसे कई तरह के खेलों में अवैध तरीके से जुआ खेलने का मौका मिलता है। इस ऐप का उपयोग करने वाले अधिकतर लोग हारते ही थे।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर इंटरपोल ने सौरभ चंद्राकर को लेकर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। बता दें कि मिडिल ईस्ट के देश इसी रेड कॉर्नर नोटिस पर कार्रवाई कर रहे हैं। खाड़ी देश के अधिकारी इंतजार कर रहे हैं कि एक बार फिर से भारतीय अधिकारी चंद्राकर के भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करें, तो वो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लें। बता दें कि भारत ने यूएई के साथ प्रत्यर्पण समझौता किया हुआ है, जिससे सौरभ चंद्राकर को भारत लाना आसान होगा।