Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहारः दूसरी जाति की बारात में नाच रहे महादलित की गोली मारकर हत्या, बारातियों ने लगाया लूटपाट का आरोप

बिहारः दूसरी जाति की बारात में नाच रहे महादलित की गोली मारकर हत्या, बारातियों ने लगाया लूटपाट का आरोप

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले स्थित छपरा गांव में कथित तौर पर दूसरी जाति की बारात में नाचने पर एक महादलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि इस दौरान लूटपाट और आगजनी की भी घटना सामने आई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. तनाव की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

Advertisement
Bihar Mahadait shot dead in marriage procession Muzaffarpur
  • June 30, 2018 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां कथित तौर पर एक महादलित समुदाय के युवक की सिर्फ इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि वो दूसरी जाति की बारात में नाच रहा था. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. दोनों पक्षों के बीच झड़प, लूटपाट और आगजनी की भी खबरें मिल रही हैं. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. फिलहाल हालात काबू में हैं.

मृतक का नाम नवीन मांझी (22) था. घटना मुजफ्फरपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर छपरा गांव की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक प्रभावी पिछड़ी जाति (ओबीसी) की इलाके से बारात जा रही थी. नवीन बारात में शामिल हो गया और नाचने लगा. बारातियों ने उसके नाचने पर ऐतराज जताया. कहासुनी के बीच नवीन को किसी ने गोली मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. नवीन के परिजनों का आरोप है कि दूल्हे के भाई मुकेश कुमार ने नवीन को मारा है.

नवीन के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि पुरानी रंजिश के चलते उनके बेटे की हत्या की गई है. दूसरी ओर आरोपी पक्ष का कहना है कि उन्होंने नवीन को नाचने से रोका जरूर था लेकिन बारात का फायदा उठाकर किसी अन्य शख्स ने नवीन को गोली मार दी. उनका आरोप है कि घटना के बाद दूसरे पक्ष ने बारातियों से मारपीट और लूटपाट की. उन्होंने कई वाहनों में आग लगा दी. उन्होंने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

सरैया के एसडीपीओ शंकर झा ने बताया कि घटना के बाद तनाव की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है. दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर की जांच की जा रही है. जल्द इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर पुलिस का दावा- शुजात बुखारी के तीनों हत्यारों की पहचान हुई, एक हत्यारा पाकिस्तानी निकला

https://youtu.be/rnDPyrsHUH4

Tags

Advertisement