महाबहस: किसके कहने पर अयोध्या मामले की सुनवाई 2019 तक टालना चाहते हैं कपिल सिब्बल?

नई दिल्ली. अयोध्या के जमीन विवाद में कांग्रेस पक्षकार नहीं है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलवाने की कोशिश के लपेटे में कांग्रेस आ चुकी है. मुस्लिम पक्ष के वकील कपिल सिब्बल की इस दलील से पक्षकार हाजी महबूब ने भी किनारा कर लिया है कि सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई जुलाई 2019 में करे. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की चुनावी रैलियों में कहना शुरू कर दिया है कि कांग्रेस राम मंदिर को भी चुनाव से जोड़ रही है. कांग्रेस राम मंदिर मामले को लटकाना चाहती है. क्या अयोध्या का ये नया विवाद कांग्रेस के गले की फांस बन जाएगा? अगर मुवक्किल नहीं चाहते तो फिर किसके कहने पर सुनवाई टलवाना चाहते हैं कपिल सिब्बल, आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस.

अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तो 8 फरवरी तक टल गई, लेकिन मंगलवार को इस मामले में कपिल सिब्बल की दलीलों ने जो बवंडर खड़ा किया, वो अब टलता नहीं दिख रहा. कपिल सिब्बल ने मुस्लिम पक्ष के वकील की हैसियत से अदालत में जो दलीलें दीं, उसी को हथियार बनाकर अब बीजेपी के सभी दिग्गज नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं.

कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि अयोध्या मामले में अदालती फैसले का बड़ा राजनीतिक असर होगा, लिहाजा सुनवाई को जुलाई 2019 तक टाल दिया जाए. चूंकि कपिल सिब्बल कांग्रेस के बड़े नेता भी हैं, इसलिए बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया कि एक तरफ तो राहुल गांधी मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं और दूसरी ओर राम मंदिर का मामला लटकाने के लिए कपिल सिब्बल को आगे कर दिया गया है. कांग्रेस ने कपिल सिब्बल की दलीलों को वकील के तौर पर उनका निजी मामला बताकर पल्ला झाड़ना चाहा, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात की चुनावी रैलियों में कपिल सिब्बल और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया.

कपिल सिब्बल के बयान पर विवाद इसलिए भी बढ़ गया है, क्योंकि मुस्लिम पक्षकारों में से एक हाजी महबूब ही उनकी दलीलों से सहमत नहीं हैं. हाजी महबूब का कहना है कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने कपिल सिब्बल से नहीं कहा था कि मामले की सुनवाई टालने की मांग करें. बतौर पक्षकार हाजी महबूब चाहते हैं कि अदालत का फैसला जल्द से जल्द आए.

अयोध्या मामले में कपिल सिब्बल को लपेटने वाले हाजी महमूद सुन्नी वक्फ बोर्ड के कुछ नहीं, वो भी केस के एक पार्टी हैं

विनय कटियार का विवादित बयान, दिल्ली जामा मस्जिद को बताया जमुना देवी का मंदिर

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

महाराष्ट्र चुनाव: 288 सीटों पर 5 बजे तक 58 फीसदी मतदान, गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 69.63% वोटिंग

महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…

13 minutes ago

मौलाना ने दी हिंदुओं को धमकी, धर्मस्थल को बचाने की कोशिश, बाबरी मस्जिद की आ गई याद

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…

22 minutes ago

एग्जिट पोल्स की खुली पोल, सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली बात!

साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…

32 minutes ago

एआर रहमान ने तलाक के ऐलान के बाद ये क्या कर दिया? लोगों ने तो मजे ले लिए

एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…

33 minutes ago

तलाक लेना पति की जेब पर पड़ा भारी, चुकानी होगी हर महीने मोटी रकम

तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…

45 minutes ago

बहू की ‘खुशी’ ने पहुंचाया जेल, ससुर का मर्डर कराकर कर रही थी नौटंकी!

शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…

46 minutes ago