लखनऊ: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान संगम में डुबकी लगाने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बता दें महाकुंभ की वजह से प्रयागराज के लिए जानें वाली फ्लाइट्स के किराये में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। खासकर, शाही स्नान के दिनों में यह बढ़ोतरी और अधिक हो गई है। इससे हवाई कंपनियों को एक तरफ जहां काफी फायदा हो रहा है, दूसरी ओर आम जनता की जेब पर इसका भारी असर पड़ रहा है.
हवाई किरायों में भारी इजाफा
एविएशन कंपनियों ने बढ़ती मांग का हवाला देते हुए किरायों में कई गुना वृद्धि कर दी है। दिल्ली से प्रयागराज के लिए हवाई किराया 21% तक बढ़ चुका है। वहीं बेंगलुरु से आने वाले यात्रियों को 41% अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। जानकरी के अनुसार, बेंगलुरु में फ्लाइट्स की टिकट की कीमत अब 11,158 रुपये तक पहुंच गई है. वहीं अहमदाबाद से आने वालों के लिए यह 10,364 रुपये हो चुकी है। इतना ही नहीं कई फ्लाइट्स का किराया 26,883 रुपये तक पहुंच गया है।
29 जनवरी को मौनी अमावस्या
प्रयागराज में तीन शाही स्नान आयोजित किए गए हैं, जिनमें सबसे प्रमुख स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन होगा। इस दिन का धार्मिक महत्व अत्यधिक होने के कारण हवाई टिकट की कीमतों में भारी उछाल देखा गया है। दिल्ली से प्रयागराज की फ्लाइट के लिए शाही स्नान के एक दिन पहले या उसी दिन 7,000 से 18,000 रुपये तक का भुगतान करना होगा। जैसे-जैसे स्नान की तारीख नजदीक आएगी, कीमतें और बढ़ने की संभावना है।
यात्रियों के बजट पर पड़ेगा असर
प्रयागराज अब 20 से अधिक शहरों से सीधी और वन-स्टॉप फ्लाइट्स के जरिए जुड़ा हुआ है। पिछली बार के मुकाबले इस बार कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। लेकिन हवाई किराया श्रद्धालुओं की जेब पर भारी पड़ रहा है। महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करना हर सनातनी के लिए विशेष महत्व रखता है। ऐसे में बढ़ते किरायों ने यात्रियों के बजट को प्रभावित किया है। जो श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि अपनी यात्रा की योजना जल्द बनाएं और समय पर टिकट बुक कर लें।
ये भी पढ़ें: ISRO ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, SpaDeX Mission में देश को मिली बड़ी कामयाबी