Maha Cyclone Alert, Maharashtra Gujarat me Mausam Vibhag ki Maha Toofan ki Chetavani: महाराष्ट्र, गुजरात समेत अरब सागर के तटीय इलाकों में मौसम विभाग ने 6 और 7 नवंबर को महा तूफान आने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में दो दिन तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. अरब सागर के तटीय इलाकों में सभी मछुआरों से समुद्र में न उतरने की अपील की है.
नई दिल्ली. मौसम विभाग ने गुजरात, महाराष्ट्र समेत पश्चिमी भारत के इलाकों में महा तूफान यानी साइक्लोन का अलर्ट जारी किया है. गुजरात, महाराष्ट्र के कुछ इलाकों समेत दमन दीव और दादरा एवं नागर हवेली में बुधवार 6 नवंबर और गुरुवार 7 नवंबर को तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात के तटीय इलाकों में अरब सागर में ऊंची लहरे उठने की चेतावनी भी जारी की है. इन इलाकों में मछुआरों को मछली पकड़ने न जाने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक महा नामक इस साइक्लोन का असर गुजरात के जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, सूरत, भरुच, आणंद, अहमदाबाद, बोतड, पोरबंदर और राजकोट में खासा दिखेगा. इन जिलों में बुधवार 6 नवंबर शाम से 60-90 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चलेंगी. हालांकि 12 घंटे बाद हवा की गति कम हो जाएगी. इसके बाद 7 नवंबर को इन जिलों में मुसलाधार बारिश होने के आसार लगाए गए हैं. इसका असर दमन, दीव, दादरा और नागर हवेली में भी दिखेगा.
वहीं उत्तरी, मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी कोंकण के कुछ इलाकों में सोमवार रात से ही तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. मंगलवार दोपहर तक इन इलाकों में महा तूफान का असर फीका पड़ेगा. 6 नवंबर को महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी. वहीं 7 नवंबर को इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
India Meteorological Department (IMD) issues weather forecast for November 6 and 7 in parts of Maharashtra, Gujarat, Daman and Diu, and Dadra and Nagar Haveli in the light of extremely severe cyclonic storm, MAHA. pic.twitter.com/KfTMYvbqhr
— ANI (@ANI) November 4, 2019
समुद्र में उफान आने की आशंका-
महा तूफान का असर अरब सागर के तटीय इलाकों में दिखने वाला है. इसलिए मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण और गुजरात के समुद्री तटों पर ऊंची लहरें उठने का अनुमान लगाया है. इस कारण मछुआरों को तीन दिन समुद्र में न उतरने की चेतावनी दी है. अरब सागर में मंगलवार और बुधवार को महा तूफान का असर दिखेगा. इसके बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी.
अन्य राज्यों में भी महा तूफान का असर-
गुजरात और महाराष्ट्र के अलावा महा तूफान का असर राजस्थान और मध्यप्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों में भी दिखाई देगा. दक्षिणी राजस्थान और एमपी के कुछ जिलों में 6 और 7 नवंबर को तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी दी जा रही है. मौसम विभाग महा तूफान पर नजर बनाए हुए है.
Also Read ये भी पढ़ें-