नई दिल्ली, Maggie Price Rice अब दो मिनट में खुशियां देने वाली मैगी पूरे दो रूपए महंगी होने जा रही है. नेस्ले इंडिया ने इस बात की जानकारी दी है कि मैगी की कीमत अब 9 से 16 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. यानि अब 12 रूपए में बिकने वाली मैगी कुल 14 रूपए में बिकेगी.
पेट्रोल डीज़ल के दामों में लगातार होने वाली महंगाई अब थोक खाद्य सामानों की कीमत पर भी प्रभाव डाल रही है. इसका असर नेस्ले के कई प्रोडक्ट्स पर भी पड़ने लगा है. नेस्ले ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि अब मैगी की कीमतें भी बढ़ने जा रही हैं. मैगी अब और 2 रूपए महंगी हो गयी है. अब आपको आने वाले समय में मैगी का 70 ग्राम वाला पैकेट खरीदने के लिए कुल 14 रूपए देने होंगे. वहीँ मैगी के 140 ग्राम का पैकेट अब 3 रूपए अधिक में आप तक पहुंचेगा. इतना ही नहीं 560 ग्राम वाले पैक के लिए अब 96 के बजाए कुल 105 रूपए चुकाने पड़ेंगे.
खबरों की माने तो जल्द ही नेस्ले के और भी प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ सकते हैं. इन प्रोडक्ट्स में ब्रू कॉफी, ताजमहल चाय, ब्रूक बॉन्ड चाय आदि शामिल है. अब नेस्ले के A प्लस दूध की कीमत भी बढ़ती मिलेगी. जहां पहले इसके लिए आपको 75 रूपए चुकाने होते थे अब उसके लिए आपको कुल 78 रूपए देने होंगे. अब कॉफ़ी पाउडर की कीमत भी 3-4% तक बढ़ सकती है. इसके अलावा भी 25 ग्राम वाले नेस्कैफे का पैक अब 2.5% रूपए अधिक महंगा हो जाएगा. इसके लिए अब 78 की बजाए 80 रूपए चुकाने होंगे.
इसके अलावा भी नेस्ले की ताजमहल चाय की कीमत में 3.7% उछाल देखा जाएगा. ब्रूक बॉन्ड (Brooke Bond) चाय की कीमतें भी 1.5% से लेकर 14% तक बढ़ जाएंगी. इस मामले में HUL यानि हिंदुस्तान यूनीलिवर ( Hindustan Unilever) ने बताया की बढ़ती महंगाई को लेकर ये फैसला लेना पड़ सकता है.
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…