Advertisement

माफिया मुख्तार के परिवार कसा शिकंजा, न्यायिक हिरासत में बहू

लखनऊ : माफिया मुख्तार अंसारी की बहू और अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी को 16 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. निकहत को पुलिस ने भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष किया पेश था. आरोप है कि वो पति विधायक अब्बास अंसारी को जेल से फरार कराने की साजिश […]

Advertisement
माफिया मुख्तार के परिवार कसा शिकंजा, न्यायिक हिरासत में बहू
  • February 11, 2023 9:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : माफिया मुख्तार अंसारी की बहू और अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी को 16 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. निकहत को पुलिस ने भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष किया पेश था. आरोप है कि वो पति विधायक अब्बास अंसारी को जेल से फरार कराने की साजिश रच रही थी.

इस मामले में मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि वे आम मुलाकातियों की तरह मेरी भाभी निकहत चित्रकूट जेल से बाहर निकल रही थीं तभी उनको हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद दावा किया गया कि उनके पास से नगदी, मोबाइल और ज्वेलरी बरामद की गई. ये सब झूठ है और साजिश के तहत बरामदगी दिखाई गई है.

न्यायपालिका पर पूरा विश्वास

कहा कि अब्बास को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा गया है. उनके मुकदमे की पैरवी और भागदौड़ भाभी निकहत ही कर रही थीं, इसलिए शासन-प्रशासन ने उनको फंसाने की साजिश रची है. एक महिला जिसका अपराध से कोई लेना देना नहीं है जिसका एक साल का छोटा बच्चा है उसे फंसाया गया है. मर्यादा और नैतिकता की सारी हदें पार कर दी गई हैं और सरकार व प्रशासन अपनी पीठ थपथपा रहा है. हमें अल्लाह और न्यायपालिका पर विश्वास है. उम्मीद है कि हमको जल्द ही न्याय मिल जाएगा.

7 लोगों पर हुई एफआईआर

गौरतलब है कि विधायक अब्बास यूपी की चित्रकूट जेल में बंद है. पत्नी निकहत अंसारी चोरी छुपे हर दिन जेल जाती थी. वहां वो 3 से 4 घंटे अपने पति के साथ बिताती थी. इसी बीच जेल में अचानक पड़े छापे में वो पकड़ी गई. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है. इस मामले में जेलर समेत जेल के कई अधिकारियों पर भी गाज गिरी है और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

पूछताछ के दौरान जेलकर्मी ने किया खुलासा

आपको बता दें कि अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में हुई थी. बताया जा रहा है कि निकहत के जेल में आने के बाद जेलर के बगल वाले कमरे में वो पति अब्बास अंसारी के साथ एकांत में 4-5 घंटे बिताती थी. इस दौरान अब्बास अंसारी मोबाइल फोन से मुकदमे से जुड़े गवाहों और अधिकारियों को धमकाता था. इस बात का खुलासा हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर एक जेलकर्मी ने ही किया है. इस बात का जिक्र FIR में भी है.

हत्या की भी योजना बनाई जा रही थी

जेलकर्मी ने पुलिस को बताया कि जो भी लोग विधायक अब्बास अंसारी की बात को मानने को तैयार नहीं थे. उनकी हत्या की भी योजना बनाई जा रही थी. इसके लिए वो अपने गुर्गों से भी बात करता था. इस मामले में दर्ज FIR के मुताबिक निकहत अंसारी अपने ड्राइवर नियाज के साथ मिलकर पति अब्बास अंसारी को जेल से भगाने की भी योजना कर रही थी. पुलिस ने निकहत के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

 

Advertisement