Madras High Court lifts ban on TikTok: मद्रास हाई कोर्ट ने टिक टॉक पर लगा बैन हटाया, सोशल मीडिया पर लोग बोले- ये तो सच है कि भगवान है

Madras High Court lifts ban on Tiktok: टिक टॉक वीडियो ऐप पर लगाए प्रतिबंध को मद्रास हाई कोर्ट ने हटा दिया है. 13 अप्रैल को हाई कोर्ट ने टिक टॉक पर अश्लील वीडियो की भरमार होने के आरोप पर सुनवाई के बाद केंद्र सरकार को आदेश दिया था कि टिक टॉक की डाउनलोडिंग पूरी तरह बैन कर दिया जाए.

Advertisement
Madras High Court lifts ban on TikTok: मद्रास हाई कोर्ट ने टिक टॉक पर लगा बैन हटाया, सोशल मीडिया पर लोग बोले- ये तो सच है कि भगवान है

Aanchal Pandey

  • April 24, 2019 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चेन्नई: मद्रास हाई कोर्ट की मदुरई बैंच ने टिक टॉक वीडियो ऐप से प्रतिबंध हटा दिया है. कोर्ट ने टिक टॉक पर अश्लील वीडियो की भरमार होने के आरोपों पर सुनवाई करते हुए 13 अप्रैल को अपने फैसले में केंद्र सरकार को आदेश जारी करते हुए कहा था कि टिक टॉक की डाउनलोडिंग पर पूरी तरह बैन लगाया जाए. कोर्ट के फैसले के बाद सरकार के आदेश पर गूगल और एप्पल ने अपने स्टोर से टिक टॉक की डाउनलोडिंग हटा दी थी. बुधवार को मामले पर हुई सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने कहा कि बच्चों के खिलाफ अपराध ही कोर्ट की चिंता का विषय है. टिक टॉक पर बैन लगने की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर रिएक्शनंस की बाढ़ आ गई है.

कुछ लोग कह रहे हैं कि टाइमपास फिर से वापस आ गया. कुछ लोग कह रहे हैं कि मद्रास हाई कोर्ट को जज को कोई टिक टॉक वाले क्रिंजी वीडियो दिखाओ. एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि टिक टॉक से प्रतिबंध हटने के बाद से ऑल इंडिया पुरुष मुजरा मंच में खुशी की लहर दौड़ गई है.

https://twitter.com/_Sarcastic_Abhi/status/1121056708711911425

https://twitter.com/imKangkanSarma/status/1121056562003316736

https://twitter.com/RealKartikk/status/1121055145880481794

https://twitter.com/Atomic404/status/1121055073977585664

टिक टॉक बैन होने से काफी संख्या में युवा थे नाराज
टिक टॉक पर बैन करने के मद्रास हाईकोर्ट के फैसले से काफी संख्या में युवाओं को झटका लगा था. उस दौरान सोशल मीडिया पर भी युवाओं ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रियाएं भी दी थी. कुछ युवाओं का कहना था कि टिक टॉक पर कोर्ट के बैन से वे खुश नहीं है क्योंकि इस ऐप के जरिए वे वीडियो बनाकर वे अपना टेलेंट दुनिया के सामने ला रहे थे, जिसका फायदा भी उन युवाओं को मिल रहा था.

https://twitter.com/Sonia177sweet/status/1121049856649285632

युवाओं के साथ-साथ बूढ़े और बच्चे भी हैं टिक टॉक के फैन
टिक टॉक पर वीडियो बनाने की दिवानगी सिर्फ युवाओं में ही नहीं बल्कि बच्चों और बूढ़ों में काफी है. काफी लोग टिक टॉक के जरिए अपना वो टैलेंट बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं जो वे किसी वजह से जिंदगी में नहीं कर सके. वहीं काफी लोग सिर्फ मनोरंजन के लिए इस वीडियो ऐप का इस्तेमाल करते हैं.

Madras High Court lifts ban on TikTok: टिक टॉक लवर्स के लिए खुशखबरी, मद्रास हाई कोर्ट ने हटाया प्रतिबंध

SC On TikTok Ban: टिक टॉक बैन मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट से कहा 24 अप्रैल को अंतरिम रोक के आदेश पर विचार करे

Tags

Advertisement