Madras High Court lifts ban on Tiktok: टिक टॉक वीडियो ऐप पर लगाए प्रतिबंध को मद्रास हाई कोर्ट ने हटा दिया है. 13 अप्रैल को हाई कोर्ट ने टिक टॉक पर अश्लील वीडियो की भरमार होने के आरोप पर सुनवाई के बाद केंद्र सरकार को आदेश दिया था कि टिक टॉक की डाउनलोडिंग पूरी तरह बैन कर दिया जाए.
चेन्नई: मद्रास हाई कोर्ट की मदुरई बैंच ने टिक टॉक वीडियो ऐप से प्रतिबंध हटा दिया है. कोर्ट ने टिक टॉक पर अश्लील वीडियो की भरमार होने के आरोपों पर सुनवाई करते हुए 13 अप्रैल को अपने फैसले में केंद्र सरकार को आदेश जारी करते हुए कहा था कि टिक टॉक की डाउनलोडिंग पर पूरी तरह बैन लगाया जाए. कोर्ट के फैसले के बाद सरकार के आदेश पर गूगल और एप्पल ने अपने स्टोर से टिक टॉक की डाउनलोडिंग हटा दी थी. बुधवार को मामले पर हुई सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने कहा कि बच्चों के खिलाफ अपराध ही कोर्ट की चिंता का विषय है. टिक टॉक पर बैन लगने की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर रिएक्शनंस की बाढ़ आ गई है.
कुछ लोग कह रहे हैं कि टाइमपास फिर से वापस आ गया. कुछ लोग कह रहे हैं कि मद्रास हाई कोर्ट को जज को कोई टिक टॉक वाले क्रिंजी वीडियो दिखाओ. एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि टिक टॉक से प्रतिबंध हटने के बाद से ऑल इंडिया पुरुष मुजरा मंच में खुशी की लहर दौड़ गई है.
Madras high court playing with our emotions like a pro.#TikTokban #TikTok pic.twitter.com/TKqouXTclO
— Sayan (@Tweets_by_Sayan) April 24, 2019
Reason found Why Particularly "Madras High Court" Ordered #TikTokban and refused to stay it's order 👇 pic.twitter.com/RsIIPJxTkT
— The Name is John Cena (@PresidentDMK) April 17, 2019
Farah Khan and Sajid Khan set to make their return to the small screen now! #TikTokban
— Tushar Nair (@AngryDravidian) April 24, 2019
Tiktok users right now pic.twitter.com/nZdD18CT2d
— ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ (@InsidiousMafia_) April 24, 2019
https://twitter.com/_Sarcastic_Abhi/status/1121056708711911425
https://twitter.com/imKangkanSarma/status/1121056562003316736
tiktok फिर से शुरू होने वाला है यकीन नही तो नेता जी का ये विडीओ जरूर देखिये ।https://t.co/pUwsffpehE
*अबकी बार tiktok सरकार🚩*
*Vote फ़ॉर मोबाइल छाप*👍#tiktokindia #TikTokban #TikTok
@princydubey2711 @upamayadav
@jyoti_Jk06 @amychauhan10 @tiktok_us— Sanket kumar🇮🇳 (@SanketKr_) April 24, 2019
https://twitter.com/RealKartikk/status/1121055145880481794
https://twitter.com/Atomic404/status/1121055073977585664
टिक टॉक बैन होने से काफी संख्या में युवा थे नाराज
टिक टॉक पर बैन करने के मद्रास हाईकोर्ट के फैसले से काफी संख्या में युवाओं को झटका लगा था. उस दौरान सोशल मीडिया पर भी युवाओं ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रियाएं भी दी थी. कुछ युवाओं का कहना था कि टिक टॉक पर कोर्ट के बैन से वे खुश नहीं है क्योंकि इस ऐप के जरिए वे वीडियो बनाकर वे अपना टेलेंट दुनिया के सामने ला रहे थे, जिसका फायदा भी उन युवाओं को मिल रहा था.
👻अच्छा हुआ बेरोजगारों का रोजगार बच गया।👻
Madras High Court lift ban on #TikTok app. #TikTokban pic.twitter.com/EQyIYNo15l
— Hirav (@hiravrp) April 24, 2019
A bad news for those who are pisedoff with #TikTok and want ban on it,
That Madras High Court has lifted ban from it.#TikTokban pic.twitter.com/Ym2XvgPfOg— Sourabh Joshi (@TheSourabhj) April 24, 2019
https://twitter.com/Sonia177sweet/status/1121049856649285632
युवाओं के साथ-साथ बूढ़े और बच्चे भी हैं टिक टॉक के फैन
टिक टॉक पर वीडियो बनाने की दिवानगी सिर्फ युवाओं में ही नहीं बल्कि बच्चों और बूढ़ों में काफी है. काफी लोग टिक टॉक के जरिए अपना वो टैलेंट बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं जो वे किसी वजह से जिंदगी में नहीं कर सके. वहीं काफी लोग सिर्फ मनोरंजन के लिए इस वीडियो ऐप का इस्तेमाल करते हैं.