Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Madhya Pradesh: मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?

Madhya Pradesh: मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?

भोपाल: मध्य प्रदेश में आज मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. इस दौरान 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इन 28 लोगों में 18 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है. मंत्री बनने वाले लोगों में कैलाश विजवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल और राकेश सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं. […]

Advertisement
Madhya Pradesh: मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?
  • December 25, 2023 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश में आज मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. इस दौरान 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इन 28 लोगों में 18 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है. मंत्री बनने वाले लोगों में कैलाश विजवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल और राकेश सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इस बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई है. शिवराज ने कहा है कि यह मंत्रिमंडल पूरी तरह संतुलित है.

वरिष्ठ और युवा का संतुलन

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह मंत्रिमंडल पूरी तरह से संतुलित है. इसमें जहां एक तरफ अनुभव की भठ्ठी में पके हुए प्रशासनिक अनुभव के धनी वरिष्ठ राजनेता हैं, वहीं दूसरी तरफ युवा जोश भी है. शिवराज ने कहा कि एमपी का मंत्रिमंडल पूरी तरह से संतुलित है. इसमें क्षेत्रीय आवश्यकता का पूरा ध्यान रखा गया है.

ये विधायक बने मंत्री

कैबिनेट मंत्री- प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, करण सिंह वर्मा, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, कुवंर विजय शाह, एंदल सिंह कंसाना, तुलसीराम सिलावट, निर्मला भूरिया, विश्वास सारंग, गोविंद सिंह राजपूत, नागर सिंह चौहान, नारायण सिंह कुशवाह, राकेश शुक्ला, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, प्रद्युम्न सिंह तोमर, संपतिया उईके, राज्य मंत्री- धर्मेंद्र लोधी, कृष्णा गौर, दिलीप जायसवाल, नारायण सिंह पंवार, नरेंद्र शिवाजी पटेल, गौतम टेटवाल, राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, लखन पटेल.

सीएम मोहन ने ये कहा

बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज सुबह करीब सवा 9 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की और उन्हें मंत्री बनने वाले विधायकों की लिस्ट सौंपी. इसके बाद राजभवन से निकलते वक्त मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नया मंत्रिमंडल प्रदेश की बेहतरी के लिए कार्य करेगा.

Advertisement