मध्य प्रदेश के शाजापुर में महाराणा प्रताप जयंती के दौरान हिंसा की खबरें आ रही हैं. घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी है.
भोपाल. मध्य प्रदेश के शाजापुर में महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर हिंसा की खबरें आ रही हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शाजापुर के नई सड़क इलाके में महाराणा प्रताप जयंती के दौरान पत्थरबाजी की गई. जिसके बाद हिंसा भड़क उठी. घटना से उग्र भीड़ ने कई वाहनों को फूंक डाला, दुकानों में तोड़-फोड़ की. घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी है. हालांकि हिंसक घटना के पीछे किसका हाथ है ये पता नहीं चल पाया है.
साथ ही पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एएनआई के अनुसार शनिवार दोपहर महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर राजपूत समाज द्वारा शौर्य यात्रा निकाली जा रही थी. यात्रा जब मनिहारवाड़ी क्षेत्र में पहुंची तो कुछ उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव कर दिया. देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने सामने हो गए.
उपद्रवियों को भगाने के लिए पुलिस ने मुख्य बाजार को तत्काल बंद करा दिया. करीब 20 मिनट तक आंसू गैस के गोले दागे, जिसके बाद भीड़ इधर-उधर भागने लगी और अफरातफरी का माहौल हो गया. उप्रदवियों ने इस दौरान 5 बाइक और एक ऑटो में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए. पूरे शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
VIDEO: उच्च जाति के लोगों के कुएं में नहाने गए दो दलित बच्चों को नंगा कर बुरी तरह पीटा