September 29, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मध्यप्रदेश: धार में दर्दनाक सड़क हादसा, नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 13 की मौत
मध्यप्रदेश: धार में दर्दनाक सड़क हादसा, नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 13 की मौत

मध्यप्रदेश: धार में दर्दनाक सड़क हादसा, नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 13 की मौत

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 18, 2022, 12:22 pm IST

मध्यप्रदेश:

भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले के नर्मदा नदी में बड़ा हादसा हो गया है। यात्रियों से भरी महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस नर्मदा नदी में गिर गई है। यह हादसा सुबह पौने 10 बजे का बताया जा रहा है। बस में महिलाओं और बच्चों समेत 50 से अधिक लोग सवार थे। अब तक नर्मदा नदी से 13 लोगों के शव निकाले है। बस को क्रेन के मदद से निकाला जा चुका है। हादसा रॉन्ड साइड से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ।

महाराष्ट्र की ओर जा रही थी बस

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र की ओर जा रही यात्री से भरी बस खलघाट संजय सेतु पुल पर संतुलन बिगड़ने की वजह से 25 फीट नीचे नदी में जा गिरी। मौके पर धामनोद पुलिस एवं खलटाका पुलिस पहुंचे हुए हैं, NDRF की टीम भी राहत बचाव के लिए मौके पर पहुंची गई है। इंदौर कमिश्नर पवन कुमार शर्मा ने धार और खरगोन के कलेक्टर्स को घटना स्थल पर पहुंचने के लिए निर्देश दिए हैं।

सीएम ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन-धार के बीच स्थित खलघाट में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है। बस के खाई में गिर जाने की सूचना मिलते पर प्रशासन को शीघ्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। बस को क्रेन की सहायता से निकाल लिया गया है। बस हादसा यात्रियों के राहत एवं बचाव का काम जारी है।

सीएम चौहान ने दिए निर्देश

जिला प्रशासन घटना स्थल पर मौजूद है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एसडीआरएफ को भेजने के निर्देश दिए हैं, इसके अतिरिक्त आवश्यक संसाधन घटना स्थल पर पहुंचाने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए हैं। इंदौर जिला प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं।

महाराष्ट्र परिवहन बस

नदी में गिरने वाली बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की है जिसे एसटी भी कहा जाता है। भरी बस सुबह पुणे से इंदौर के लिए रवाना हुई थी। हादसे होने से पहले 10 मिनट का ब्रेक लिया था, जिसके बाद खलघाट से बस निकली और सुबह पौने 10 बजे नर्मदा में जा गिरी।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन