Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Madhya Pradesh Earthquake: इंदौर में कांपी धरती, महसूस किए गए हल्के भूकंप के झटके

Madhya Pradesh Earthquake: इंदौर में कांपी धरती, महसूस किए गए हल्के भूकंप के झटके

Madhya Pradesh Earthquake इंदौर, Madhya Pradesh Earthquake मध्यप्रदेश के इंदौर में आज सुबह-सुबह हल्के भूंकप के झटके महसूस किये गए.नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है. हलाकि कम तीव्रता की होने की वजह से इसमें किसी के हताहत या निजी स्थानों में नुक्सान […]

Advertisement
Madhya Pradesh Earthquake: इंदौर में कांपी धरती, महसूस किए गए हल्के भूकंप के झटके
  • February 24, 2022 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Madhya Pradesh Earthquake

इंदौर, Madhya Pradesh Earthquake मध्यप्रदेश के इंदौर में आज सुबह-सुबह हल्के भूंकप के झटके महसूस किये गए.नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है. हलाकि कम तीव्रता की होने की वजह से इसमें किसी के हताहत या निजी स्थानों में नुक्सान की खबर सामने नहीं आई है. ख़बरों के मुताबिक यह भूकंप इंदौर के पास निमाड़ के आस-पास महसूस किया गया.

राजस्थान-दिल्ली में महसूस किये गए थे भूकंप के झटके

इससे पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर में 18 फरवरी की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई थी. वहीँ राजधानी दिल्ली में इस महीने हल्के भूकंप के झटके महसू किए गए थे. पांच फरवरी को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे. झटके इतने तेज थे कि सीलिंग पर लगे पंखे और झूमर भी हिलते दिखाई दिए. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी.

कौन सा भूकंप कितना खतरनाक?


भूकंप की अधिकतम तीव्रता अभी तक पता नहीं लग पाई है लेकिन 7 या इसके अधिक तीव्र वाले भूकंप को खतरनाक माना जाता है. इतनी तीव्रत में एक शहर तबाह हो सकता है. 2 या उससे कम तीव्रता वाले भूकंप को सूक्ष्म माना जाता है.

यह भी पढ़ें:

Jio Vs Airtel Vi Recharge: जियो का सस्ता ऑफर, 1 रुपये वाले प्लान में 30 दिन वैलिडिटी, 100 MB डेटा

India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई

Advertisement