मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में अपराध इस कदर बढ़ रहा है कि वहां कि खाकी वर्दी भी अब खुद को महफूज नहीं समझती. जी हां इस घटना के बाद ये कहना गलत नहीं होगा. मध्यप्रदेश के चंदवाड़ा में उमरेथ पुलिस स्टेशन के तहत गांव जमुनिया जेथू से एक मामला सामने आया है जिसमें संदिग्ध और उसके परिवार और दोस्तों ने मिलकर एक एएसआई की इतनी पिटाई कर दी की उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दरअसल ड्यूटी पर तैनात एएसआई देवेंद्र नगाले मंगलवार देर रात संदिग्ध जोहरी लाल काकोडिया को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंचे जहां ककोडिया और उसके दोस्तों ने एएसआई की रॉड और धरदार हथियार से जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद एसएसआई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
एएसआई देवेंद्र नगाले के साथ संदिग्ध ककोडिया को गिरफ्तार करने के लिए उनके साथ एक कॉन्टेबल देवेंद्र कुमारे भी गए थे जो किसी तरह से अपनी जान बचा पाने में कामयाब रहे . देवेंद्र कुमारे ने बताया, मैं और नगाले करीब एक बजे रात को ककोडिया के घर पहुंचे. काकोडिया उस समय अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था, एएसआई नगाले ने ककोडिया को धरधबोचा और उसका कॉलर पकड़ कर सवाल कर ही रहे थे तभी ककोडिया के दोस्तों ने रॉड और धारदार हथियार से उन पर वार कर दिया. एएसआई नगाले की मौके पर ही मौत हो गई और मैं मौके से भागने में कामयाब रहा.’
देवेंद्र ने भागते ही मदद के लिए सौ नंबर पर कॉल किया और घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस पूरे दलबल के साथ घटना पर पहुंची तबतक ककोडिया और बाकी आरोपी वहां से भाग चुके थे. पुलिस ने काकोडिया और बाकी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के प्रयास कर रही है. वहीं एएसआई के पार्थिव पार्थिव शरीर को उनके परिवार वालों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…