Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मध्य प्रदेश: बदमाश को पकड़ने गए एएसआई को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

मध्य प्रदेश: बदमाश को पकड़ने गए एएसआई को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

मध्यप्रदेश में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस ऑफिसर की संदिग्ध ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी. धारदार हथियार और रॉड से एएसआई देवेंद्र पर इस तरह से वार किया गया की उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
Police officer hacked to death in Madhya Pradesh
  • July 25, 2018 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में अपराध इस कदर बढ़ रहा है कि वहां कि खाकी वर्दी भी अब खुद को महफूज नहीं समझती. जी हां इस घटना के बाद ये कहना गलत नहीं होगा. मध्यप्रदेश के चंदवाड़ा में उमरेथ पुलिस स्टेशन के तहत गांव जमुनिया जेथू से एक मामला सामने आया है जिसमें संदिग्ध और उसके परिवार और दोस्तों ने मिलकर एक एएसआई की इतनी पिटाई कर दी  की उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दरअसल ड्यूटी पर तैनात एएसआई देवेंद्र नगाले मंगलवार देर रात संदिग्ध जोहरी लाल काकोडिया को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंचे जहां ककोडिया और उसके दोस्तों ने एएसआई की रॉड और धरदार हथियार से जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद एसएसआई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

एएसआई देवेंद्र नगाले के साथ संदिग्ध ककोडिया को गिरफ्तार करने के लिए उनके साथ एक कॉन्टेबल देवेंद्र कुमारे भी गए थे जो किसी तरह से अपनी जान बचा पाने में कामयाब रहे . देवेंद्र कुमारे ने बताया, मैं और नगाले करीब एक बजे रात को ककोडिया के घर पहुंचे. काकोडिया उस समय अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था, एएसआई नगाले ने ककोडिया को धरधबोचा और उसका कॉलर पकड़ कर सवाल कर ही रहे थे तभी ककोडिया के दोस्तों ने रॉड और धारदार हथियार से उन पर वार कर दिया. एएसआई नगाले की मौके पर ही मौत हो गई और मैं मौके से भागने में कामयाब रहा.’ 

देवेंद्र ने भागते ही मदद के लिए सौ नंबर पर कॉल किया और घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस पूरे दलबल के साथ घटना पर पहुंची तबतक ककोडिया और बाकी आरोपी वहां से भाग चुके थे. पुलिस ने काकोडिया और बाकी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के प्रयास कर रही है. वहीं एएसआई के पार्थिव पार्थिव शरीर को उनके परिवार वालों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है.  

बीजेपी विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़ करने के मामले में हार्दिक पटेल दोषी करार, कोर्ट ने दी 2 साल कैद की सजा

मनोज तिवारी, रवि किशन के बाद खेसारी लाल भी राजनीति में, लालू यादव की पार्टी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव !

https://www.youtube.com/watch?v=xowrTH95Uoo

 

 

Tags

Advertisement