Mobile Blast while charging

मध्य प्रदेश.  मध्य प्रदेश के सतना जिले में आठवीं का छात्र मोबाइल चार्जिंग करते हुए ऑनलाइन क्लास कर रहा था। इस दौरान बैटरी ब्लास्ट कर गया और छात्र का चेहरा खतरनाक रुप से जल गया है। मोबाइल से ऑनलाइन क्लास करना मजबूरी है, पर चार्जिंग पर लगे होने पर लंबे समय तक इस्तेमाल जानलेवा हो सकता है। सतना में आठवीं का छात्र मोबाइल पर ऑनलाइन क्लास कर रहा था। इसी दौरान मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। छात्र का चेहरा बुरी तरह जल गया है। गंभीर हालत के रुप में उसे सतना के जिला चिकित्सालय लाया गया था और कफी गंभीरता हालत में है, जहां से उसे जबलपुर रैफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, जबलपुर रैफर

यह प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सतना जिले के नागौर तहसील के चदकुइया गांव की है। पन्द्रह वर्षीय रामप्रकाश पिता भानुप्रसाद भदौरिया एक निजी स्कूल में आठवीं का छात्र है। गुरुवार दोपहर को वह स्कूल की ऑनलाइन क्लास कर रहा था। इस दौरान मोबाइल भी चार्ज में लगाया था। इसी समय में मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया। छात्र का मुंह और नाक का हिस्सा बुरी तरह लहूलुहान हो गया। वहां का परिजन नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए और वहां से उसे सतना जिला चिकित्सालय भेजा गया। इसकी हालत इतनी गंभीर थी कि बाद में उसे जबलपुर रैफर कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि छात्र का मुंह और नाक पूरी तरह से जल कर बिखर गए हैं।

परिवार गंभीर रुप से सदमे में

भानुप्रसाद ने बताया कि उनका बेटा रोजाना ऑनलाइन क्लास करता है। दिन गुरुवार दोपहर को भी वह घर में ही पढ़ाई कर रहा था। तभी तेज धमाके की आवाज आई। परिवार के सभी लोग उसके कमरे की तरफ दौड़े हुए आए तो वहां गंभीरत अवस्था में लहूलुहान पड़ा था। नागौद से सतना और फिर जबलपुर रैफर किया गया है। नाक और मुंह पूरी तरह से बिखर गया है।

यह भी पढ़े:

Omicron; डेल्टा वैरिएंट रिप्लेस कर सकता है कोरोना का नया वैरिएंट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया सावधान!

82nd Annual General Meeting of the INS मोहित जैन (इकोनॉमिक टाइम्स) द इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी के अध्यक्ष और राकेश शर्मा (आज समाज) उपाध्यक्ष चुने गए