मध्यप्रदेश: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की बड़ी मुश्किलें, 4 नए मामलों के साथ अब तक 9 एफआईआर दर्ज

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा मामले में टिप्पणी करते हुए दूसरे राज्य के मस्जिद की फोटो ट्वीट करने को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि उनके खिलाफ चार और मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। कुल मिलाकर इस मामले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ अब तक 9 एफ आईआरदर्ज हो चुकी हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ इंदौर में धार्मिक वैमनस्य को फैलाने के आरोप में 3 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। कांग्रेस नेता के विवादस्पद ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ पिछले 3 दिन में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम और संतना में 5 प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी हैं।

इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंदौर जिले के महू, किशनगंज और खुडैल के पुलिस थानों में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153-a (धर्म के आधार पर 2 समूहों में वैमनस्य फैलाना) 259-a ( किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर किए गए कार्य) , 465 (जालसाजी) और अन्य धाराओं के तहत बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि ये FIR संबंधित क्षेत्र के अलग-अलग तीन लोगों की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है । दिग्विजय सिंह ने किसी अन्य राज की तस्वीर को खरगोन हिंसा से जोड़कर राज्य में माहौल खराब करने की कोशिश की थी.

अंतिम सांस तक भाईचारे की बात पर जोर दूंगा- दिग्विजय सिंह

खास बात यह है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ ये मामले उस वक्त दर्ज किए गए जब वे इंदौर के दौरे पर थे। उनसे FIR पर सवाल पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि भले ही मेरे खिलाफ थानों में लाख दो लाख FIR हो गई हो लेकिन मैं अंतिम सांस तक भाईचारे की बात पर जोर दूंगा.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

Digvijay SinghfirFIR registeredKhargone Violencemadhya pradeshmp policenew casestweetएफआईआरखरगोन हिंसा
विज्ञापन