मध्य प्रदेश के खरगोन के सरकारी अस्पताल में अंधविश्वास ने पीड़ित युवती की ली जान, जानिए क्या है मामला

भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन के शासकीय अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। बता दें, झिरन्या के शासकीय अस्पताल में अंधविश्वास के चलते सर्पदंश पीड़ित एक युवती की मृत्यु हो गई है।

#WATCH मध्य प्रदेश: खरगोन में झिरन्या के शासकीय अस्पताल में अंधविश्वास के चलते अस्पताल में सर्पदंश पीड़ित एक युवती की मृत्यु हो गई।

(नोट: मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) द्वारा घटना की वीडियो की पुष्टि की गई है।) pic.twitter.com/GV48RPsjSe

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2023

मध्य प्रदेश के खरगोन का है मामला

बताया जा रहा है कि खरगोन में एक युवती को सांप ने डस लिया था। इसके बाद परिवार के लोग युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत ओर गंभीर हो गई। इस दौरान परिवार के लोग काफी देर तक अस्पताल में झाड़- फूंक कराते रहे, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टर और कर्मचारी ने युवती को बचाने के लिए कुछ नहीं किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्या कहा ?

मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने वीडियो के सच होने की पुष्टि की है। घटना को लेकर डॉ डीएस चौहान ने बताया कि युवती को सांप ने काट लिया था। जिसके बाद इलाज कराने के लिए उसके परिवार वाले अस्पताल लेकर आए थे, इस दौरान बच्ची का इलाज किया जा रहा था। लेकिन इसी दौरान उसके परिजन झांड-फूंक वाले को लेकर आ गए, जिसका हमारे कर्मचारियों ने भी विरोध किया, लेकिन युवती परिवार वालों ने हमारी एक नहीं सुनी इसके बाद जब युवती की तबियत ज्यादा खराब होने लगी तो हमने इलाज करना शुरू किया, लेकिन उसको बचा नहीं सके।

Tags

bhopal-generalexorcismgirl diedGovernment HospitalKhargone newsrelativessnake biteमध्य प्रदेश
विज्ञापन