भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता कमलनाथ को विधायक दल का नेता तय करते हुए मुख्यमंत्री बनाया. 17 दिसंबर को कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. जिसेक 8 दिन बाद सोमवार को कमलनाथ कैबिनेट के मंत्रियों को शपथ दिलवाया गया. कमलनाथ ने राज्य के लिए 28 विधायकों को मंत्री बनावाया है. सभी मंत्रियों को दोपहर तीन बजे राजभवन में शपथ दिलवाई गई.
मंत्री पद की शपथ लेने वाले में कांग्रेसी नेता जीतू पटवारी भी शामिल हैं. जिन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस जाए तेल लेने का विवादित बयान दिया था. जीतू पटवारी के बारे में बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान जीतू पटवारी का बयान वायरल हुआ था. जिसमें पटवारी यह बोल रहे थे कि कांग्रेस गई तेल लेने, आप (मतदाता) मुझे वोट दें. जीतू के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह भी मंत्री बनाए गए.
कमलनाथ कैबिनेट के 28 मंत्रियों को पूरी लिस्ट-
कमलनाथ कैबिनेट में पूर्व मंत्री और 7 बार के विधायक रहे डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री और 6 बार के विधायक रहे आरिफ अकील, पूर्व डेप्युटी स्पीकर बाला बच्चन, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन, पूर्व मंत्री और सांसद और कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो, दो बार के विधायक जीतू पटवारी, दो बार विधायक और भोपाल में चर्चित चेहरा पीसी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी विधायक तुलसी सिलावट, इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, बिजेंदर सिंह राठौर, लखन सिंह यादव, हुकुम सिंह कराड़ा, गोविंद राजपूत, ओंकार मरकम, सुखदेव पानसे, प्रभुराम चौधरी, हर्ष यादव, कमलेश्वर पटेल, लखन घंगोरिया, तरुण भनोत, सचिन यादव, सुरेंद्र सिंह बघेल, उमंग सिंगार, प्रदीप जैयसवाल, महेंद्र सिंहसिसोदिया और प्रियव्रत सिंह मंत्रिमंडल में शामिल हुए.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…