मध्य प्रदेश के इंदौर में DPS स्कूल बस दुर्घटना मामले पर बीजेपी शासित राज्य सरकार सख्त नजर आ रही है. इस मामले में राज्य सरकार दुर्घटना का जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन को मान रही है. सूबे के गृह मंत्री ने इंदौर डीआईजी को इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में DPS स्कूल बस दुर्घटना मामले पर बीजेपी शासित राज्य सरकार सख्त नजर आ रही है. इस मामले में राज्य सरकार दुर्घटना का जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन को मान रही है. दरअसल, इस मामले में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह को जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद 24 घंटे बाद आई जांच की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि इस घटना में डीपीएस स्कूल प्रबंधन की लापरवाही हुई है.
गौरतलब है कि जांच में यह बात भी सामने आई है कि दुर्घटना के समय स्कूल बस की स्पीड करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी. जिसके बाद सरकार ने स्पीड गवर्नर कंपनी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. राज्य के गृह मंत्री ने इंदौर डीआईजी को इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं वहीं स्कूल प्रबंधन और स्पीड गवर्नर कंपनी के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते दिन डीपीएस स्कूल की बस की ट्रक से भीषण टक्कर हुई थी जिसमें ड्राइवर के अलावा 6 बच्चों की मौत हो गई थी. दुर्घटना के दौरान मरने वाले सभी बच्चे 7 से 15 साल के थे. उस समय बस की रफ्तार काफी तेज थी और बस बेकाबू हो गई और दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी. बस और ट्रक की आमने सामने से टक्कर हुई जिसकी वजह से मौके पर ही ड्राइवर समेत पांच बच्चों की मौत हो गई थी. इस दर्दनाक हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की थी और मामले की जांच के आदेश दिए थे.
इंदौर बस हादसे में जान गंवाने वाली स्टूडेंट कृति अग्रवाल के परिजनों ने उसकी आंखें-स्कीन दान की