मध्यप्रदेश. Madhya pradesh मध्यप्रदेश के जबलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में गर्भवती महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा एम्बुलेंस की एक खड़े ट्रक में घुसने की वजह से हुई है. यह एम्बुलेंस कटनी से जननी एक्सप्रेस हाईवे-30 से होकर गुजर रही थी, इस दौरान पनागर ढाबे के […]
मध्यप्रदेश. Madhya pradesh मध्यप्रदेश के जबलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में गर्भवती महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा एम्बुलेंस की एक खड़े ट्रक में घुसने की वजह से हुई है. यह एम्बुलेंस कटनी से जननी एक्सप्रेस हाईवे-30 से होकर गुजर रही थी, इस दौरान पनागर ढाबे के पास हाईवे पर खड़े एक ट्रक से यह एम्बुलेंस जा टकराई। एम्बुलेंस की रफ़्तार इतनी तेज थी कि एम्बुलेंस ट्रक से टकराते आगे के हिस्से से बिखर गई.
इस एम्बुलेंस में गर्भवती महिला, उसका भाई, देवरानी, महिला का पति, सास और ‘जननी एक्सप्रेस’ के ड्राइवर सवार थे. एम्बुलेंस के टकराते ही 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें जननी एक्सप्रेस का ड्राइवर, गर्भवती महिला का भाई, देवरानी शामिल है. वहीं, इलाज के दौरान गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया। महिला के साथ ही उनके पेट में पल रहे शिशु की भी मौत हो गई. महिला के पति और सास का अस्पताल में इलाज चल रहा है और दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.