Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Madhya Pradesh: गाय का गोबर और गोमूत्र खरीदेगी मध्य प्रदेश सरकार, सीएम शिवराज बोले- कमाई होगी तो लोग और गाय पालेंगे

Madhya Pradesh: गाय का गोबर और गोमूत्र खरीदेगी मध्य प्रदेश सरकार, सीएम शिवराज बोले- कमाई होगी तो लोग और गाय पालेंगे

Madhya Pradesh: भोपाल, मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए गाय के गोबर और गौमूत्र खरीदने का फैसला किया है. शनिवार राजधानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया. फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अब सरकार राज्य […]

Advertisement
गाय का गोबर और गोमूत्र खरीदेगी मध्य प्रदेश सरकार, सीएम शिवराज बोले- कमाई होगी तो लोग और गाय पालेंगे
  • March 27, 2022 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Madhya Pradesh:

भोपाल, मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए गाय के गोबर और गौमूत्र खरीदने का फैसला किया है. शनिवार राजधानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया. फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अब सरकार राज्य के विभिन्न शहरों में गोवर्धन प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत गाय के गोबर को खरीदा जाएगा।

आम नागरिक होंगे प्रेरित

मुख्यमंत्री चौहान ने इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी सरकार गुजरात समेत कई राज्यों में गो-संरक्षण और गो-संवर्धन के प्रयोगों का अध्ययन कर मध्य प्रदेश में नई शुरूआत करने जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से आम जनता को सड़क पर विचरण करने वाले गाय और अन्य पशुओं की देखभाल करने प्रति जागरूक किया जाएगा. चौहान ने कहा कि गाय के गो-मूत्र और गोबर से होने वाली कमाई से जनता गो-पालन के लिए और जागरूक होगी।

अवारा पशुओं के लिए बनाई टीम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि वे पशु जो सड़क पर विचरण करते रहते है, उनके बेहतरी के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में प्रद्युम्न सिंह तोमर, विश्वास सारंग, प्रेम सिंह पटेल और ऊषा ठाकुर शामिल है. मंत्रिमंडल की बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम ने कहा कि गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जनता से सुझाव मिले है. हम उन सुझावों पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि गाय का पालन लाभ का कार्य बने इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement