Omicron Night Curfew in MP मध्य प्रदेश. Omicron Night Curfew in MP देशभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलो के बीच मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया है. मध्यप्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा। राज्य ने यह फैसला देशभर में बढ़ रहे ओमिक्रॉन के […]
मध्य प्रदेश. Omicron Night Curfew in MP देशभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलो के बीच मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया है. मध्यप्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा। राज्य ने यह फैसला देशभर में बढ़ रहे ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए लिया है.
मध्यप्रदेश की जनता के नाम संदेश। #MPFightsCoronahttps://t.co/rWfvpWLd7z
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 23, 2021
खास बात यह है कि मध्यप्रदेश में अभी ओमिक्रॉन का एक भी मामला नहीं है. इसके बावजूद भी शिवराज सरकार ने यह फैसला लिया है. भारत में मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जहां ओमिक्रॉन को देखते हुए सरकार ने नाईट कर्फ्यू लगाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि-‘हम प्रदेश में नाईट कर्फ्यू लगाने जा रहे है और जरूरत पड़ी तो और कदम उठाएंगे’। देशभर में क्रिसमस और न्यूईयर जैसे त्यौहार आ रहे है, ऐसे में ओमिक्रॉन का संक्रमण प्रदेश में ना फैले इसलिए शिवराज सरकार ने यह फैसला लिया है. मध्यप्रदेश से सटे सभी राज्यों में ओमिक्रॉन के केस दर्ज किये गए है ऐसे में शिवराज सरकार ने एतियात बरतते हुए नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया है.
भारत में अबतक ओमिक्रॉन के 340 से अधिक मामलें सामने आ गए है और यह आकड़ा लगातार बड़ रहा है. सबसे ज़्यादा केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए है, यहां संक्रमितों का अकड़ा 88 पहुंच गया है. महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है जहां संक्रमितों का आकड़ा 65 के पार है.