रीवा/भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. यूपी की समाजवादी पार्टी भी मध्य प्रदेश चुनाव में ताकत लगा रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस वक्त एमपी के चुनावी दौरे पर हैं. इस बीच आज वे रीवा पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश को समाजवादी विचारधारा की जरूरत है.
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रीवा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी कई सालों से मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ रही है. समाजवादियों ने हमेशा मध्य प्रदेश में काम किया है. अखिलेश ने कहा कि इस वक्त मध्य प्रदेश को समाजवादी विचारधारा की जरूरत है. यहां पर बीजेपी शासन के दौरान बेरोजगारी, महंगाई और अन्याय बढ़ गया है. हमें उम्मीद है कि इस बार चुनाव में सपा ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी.
बता दें कि मध्य प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में बड़े चेहरों पर दांव लगाया है. भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्री सहित सात सांसदों को मैदान में उतारा है. मध्य प्रदेश में जिन सात सांसदों को भाजपा ने टिकट दिया है उनमें मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, सतना से गणेश सिंह, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सीधी से रीती पाठक, गडरवारा से सांसद उदय प्रताप सिंह, निवास सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते और नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल को विधानसभा टिकट दिया गया है. वहीं, इंदौर सीट से भाजपा ने अपने राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भी टिकट दिया है.
Madhya Pradesh: प्रियंका गांधी अगले महीने मध्य प्रदेश के धार जिले में रैली को करेंगी संबोधित
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…