भोपालः देशभक्ति को जगजाहिर करने वाले फरमानों में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से कुछ इसी तरह का एक और फरमान सुनाया गया है. मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह को बच्चों को देशभक्ति सिखाने वाला एक नया फॉर्मूला मिल गया है. दरअसल शिक्षा मंत्री की ओर से सूबे के सभी सरकारी स्कूलों को आदेश दिया गया है कि छात्र-छात्राएं हाजिरी लगाते समय ‘यस सर’ और ‘यस मैडम’ बोलना बंद करें और इसके बजाय ‘जय हिंद’ बोलें.
मौका था राजधानी भोपाल में शौर्य स्मारक में 69वें एनसीसी दिवस कार्यक्रम का. शिक्षा मंत्री विजय शाह वहां मौजूद थे और मंच से उन्होंने यह घोषणा कर दी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चे हाजिरी के समय ‘यस सर’ और ‘यस मैडम’ के बजाय ‘जय हिंद’ बोलेंगे. विजय शाह ने कहा कि इस संबंध में प्राइवेट स्कूलों को भी एडवाइजरी जारी की जाएगी. विजय शाह के अनुसार, यह आदेश बच्चों में देशभक्ति जगाने को लेकर दिया गया है. इससे बच्चों में देशभक्ति की भावना का निरंतर संचार होगा.
शिक्षा मंत्री की इस घोषणा के बाद विपक्ष हमलावर हो गया. विपक्ष ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के बाद राज्य के 1 लाख 22 हजार सरकारी स्कूलों के बच्चे अब ‘यस सर-यस मैडम’ की बजाय ‘जय हिंद सर-जय हिंद मैडम’ बोलेंगे. दरअसल इससे पहले सतना जिले में 1 अक्टूबर से प्रयोग के तौर पर स्कूलों में यह व्यवस्था लागू की गई थी. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने अब पूरे राज्य में इसे लागू करने का फैसला किया है.
भारत की तारीफ में बोलीं इवांका ट्रंप, एक चाय बेचने वाले का PM बनना अविश्वसनीय
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…