Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मध्य प्रदेश के बच्चों को देशभक्त बनाने का फॉर्मूला, अब हाजिरी के समय बच्चे बोलेंगे ‘जय हिंद’

मध्य प्रदेश के बच्चों को देशभक्त बनाने का फॉर्मूला, अब हाजिरी के समय बच्चे बोलेंगे ‘जय हिंद’

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से एक नया फरमान जारी किया गया है. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने अब हाजिरी के समय 'यस सर' और 'यस मैडम' बोलने की बजाय 'जय हिंद' बोलने का आदेश जारी किया है. इस फरमान के बाद विपक्ष ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
Vijay shah
  • November 28, 2017 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भोपालः देशभक्ति को जगजाहिर करने वाले फरमानों में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से कुछ इसी तरह का एक और फरमान सुनाया गया है. मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह को बच्चों को देशभक्ति सिखाने वाला एक नया फॉर्मूला मिल गया है. दरअसल शिक्षा मंत्री की ओर से सूबे के सभी सरकारी स्कूलों को आदेश दिया गया है कि छात्र-छात्राएं हाजिरी लगाते समय ‘यस सर’ और ‘यस मैडम’ बोलना बंद करें और इसके बजाय ‘जय हिंद’ बोलें.

मौका था राजधानी भोपाल में शौर्य स्मारक में 69वें एनसीसी दिवस कार्यक्रम का. शिक्षा मंत्री विजय शाह वहां मौजूद थे और मंच से उन्होंने यह घोषणा कर दी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चे हाजिरी के समय ‘यस सर’ और ‘यस मैडम’ के बजाय ‘जय हिंद’ बोलेंगे. विजय शाह ने कहा कि इस संबंध में प्राइवेट स्कूलों को भी एडवाइजरी जारी की जाएगी. विजय शाह के अनुसार, यह आदेश बच्चों में देशभक्ति जगाने को लेकर दिया गया है. इससे बच्चों में देशभक्ति की भावना का निरंतर संचार होगा.

शिक्षा मंत्री की इस घोषणा के बाद विपक्ष हमलावर हो गया. विपक्ष ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के बाद राज्य के 1 लाख 22 हजार सरकारी स्कूलों के बच्चे अब ‘यस सर-यस मैडम’ की बजाय ‘जय हिंद सर-जय हिंद मैडम’ बोलेंगे. दरअसल इससे पहले सतना जिले में 1 अक्टूबर से प्रयोग के तौर पर स्कूलों में यह व्यवस्था लागू की गई थी. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने अब पूरे राज्य में इसे लागू करने का फैसला किया है.

 

भारत की तारीफ में बोलीं इवांका ट्रंप, एक चाय बेचने वाले का PM बनना अविश्वसनीय

 

 

Tags

Advertisement