Madhya Pradesh: बहू को मिला 3,419 करोड़ का बिजली बिल तो बीमार पड़े ससुर, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Madhya Pradesh:

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिजली विभाग की एक बड़ी गलती की वजह से एक शख्स की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा है। दरअसल, ग्वालियर शहर में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से संचालित बिजली कंपनी से एक परिवार का बिजली बिल गलत छप गया। जिसमें छपी 3,419 करोड़ के बिजली के बिल को देख कर शख्स बीमार पड़ गया। हालांकि बाद में परिवार को सही बिल जारी कर दिया गया है।

बिजली बिल देख बीमार पड़े ससुर

खबरों के मुताबिक मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की रहने वाली प्रियंका गुप्ता को बिजली विभाग की ओर से 3,419 करोड़ का बिल मिला था। जिसे देख कर उनके ससुर बीमार पड़ गए। मीडिया में खबरें आने के बाद मध्य प्रदेश सरकार की ओर से संचालित बिजली कंपनी ने इसे मानवीय त्रुटि बताते हुए अपनी भूल सुधार ली है। बिजली विभाग ने शहर के शिव विहार कॉलोनी के निवासी गुप्ता परिवार को राहत देते हुए उन्हें सही बिल जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि सही बिल सिर्फ 1,300 रुपये का ही है।

क्रॉस-चेक करने पर पाया गया था सही

प्रियंका गुप्ता के पति संजीव कंकाने का बिजली बिल को लेकर कहना है कि जुलाई महीनें की घरेलू बिजली खपत के बिल पर करोड़ों की रकम देखकर उनके पिता बिमार पड़ गए। संजीव के अनुसार 20 जुलाई को जारी किए गए इस बिल को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पोर्टल पर क्रॉस-चेक करने पर सही पाया गया था।

बिजली विभाग ने मानी अपनी गलती

बता दें कि मध्य प्रदेश बिजली विभाग ने बाद में इस मामले को संज्ञान में लेते हुए 3,419 करोड़ के बिल को ठीक कर लिया। विभाग ने गुप्ता परिवार को उनका 1,300 रुपये का सही बिल जारी कर दिया है। मामले में मध्ये प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPMKVVCL) के महाप्रबंधक नितिन मांगलिक ने कहा कि बिजली बिल में छपी भारी भरकम रकम एक मानवीय भूल थी और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।

ice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

3419 Crore rupees Electricity BillElectricity BillGwaliorgwalior madhya pradeshGwalior NewsHospitalisedmadhya pradeshmadhya pradesh governmentpriyanka guptaअस्पताल में भर्तीबिजली कंपनीबिजली बिलमध्य प्रदेशमध्य प्रदेश सरकारमानवीय भूल
विज्ञापन