ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिजली विभाग की एक बड़ी गलती की वजह से एक शख्स की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा है। दरअसल, ग्वालियर शहर में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से संचालित बिजली कंपनी से एक परिवार का बिजली बिल गलत छप गया। जिसमें छपी 3,419 करोड़ के बिजली के बिल को देख कर शख्स बीमार पड़ गया। हालांकि बाद में परिवार को सही बिल जारी कर दिया गया है।
खबरों के मुताबिक मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की रहने वाली प्रियंका गुप्ता को बिजली विभाग की ओर से 3,419 करोड़ का बिल मिला था। जिसे देख कर उनके ससुर बीमार पड़ गए। मीडिया में खबरें आने के बाद मध्य प्रदेश सरकार की ओर से संचालित बिजली कंपनी ने इसे मानवीय त्रुटि बताते हुए अपनी भूल सुधार ली है। बिजली विभाग ने शहर के शिव विहार कॉलोनी के निवासी गुप्ता परिवार को राहत देते हुए उन्हें सही बिल जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि सही बिल सिर्फ 1,300 रुपये का ही है।
प्रियंका गुप्ता के पति संजीव कंकाने का बिजली बिल को लेकर कहना है कि जुलाई महीनें की घरेलू बिजली खपत के बिल पर करोड़ों की रकम देखकर उनके पिता बिमार पड़ गए। संजीव के अनुसार 20 जुलाई को जारी किए गए इस बिल को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पोर्टल पर क्रॉस-चेक करने पर सही पाया गया था।
बता दें कि मध्य प्रदेश बिजली विभाग ने बाद में इस मामले को संज्ञान में लेते हुए 3,419 करोड़ के बिल को ठीक कर लिया। विभाग ने गुप्ता परिवार को उनका 1,300 रुपये का सही बिल जारी कर दिया है। मामले में मध्ये प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPMKVVCL) के महाप्रबंधक नितिन मांगलिक ने कहा कि बिजली बिल में छपी भारी भरकम रकम एक मानवीय भूल थी और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…