मध्य प्रदेश: शहडोल में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर, इंजन में लगी भीषण आग, एक ड्राइवर की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आज एक बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर पहले से खड़ी एक मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई, जिसकी वजह से ड्राइवर उसमे फंस गए। घटना में दोनों मालगाड़ियों के 5 […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: शहडोल में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर, इंजन में लगी भीषण आग, एक ड्राइवर की मौत

Vaibhav Mishra

  • April 19, 2023 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आज एक बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर पहले से खड़ी एक मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई, जिसकी वजह से ड्राइवर उसमे फंस गए। घटना में दोनों मालगाड़ियों के 5 लोको पायलट घायल हुए हैं, वहीं एक की मौत हो गई है। घायल लोको पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टक्कर से पलटे मालगाड़ियों के डिब्बे

भीषण टक्कर के बाद दोनों मालगाड़ियों के डिब्बे पलट गए। इसके बाद इंजन में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के बड़े अधिकारी और पुलिसकर्मी पहुंचे। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

Advertisement