भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दिग्विजय सिंह ऐसे व्यक्ति है कि अगर पुलिस किसी आतंकवादी को मार देती है तो ये आंतकवादी के घर जाते हैं. इसके साथ ही आतंकवादियों को जी कहकर संबोधित करते हैं. आगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कई बार दिग्विजय सिंह के कदम उन्हे देशद्रोही लगते हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पार्टी को अंधविश्वासी बताया था. दरअसल बीते दिनों कांग्रेसी नेता ज्योरादित्य सिंधिया बुंदेलखंड यात्रा के दौरान पन्ना पहुंचे थे. यहां ज्योरादित्य सिंधिया को उनका स्वागत करने आए एक पार्टी कार्यकर्ता ने सिंदुर लगा नारियल भेंट किया. उस समय ने सिंधिया ने वह नारियल ले लिया लेकिन कुछ दूर जाने पर गाड़ी से निकालकर बाहर फेंक दिया. इस मामले का एक वीडियो वायरल हो गया और सूबे में इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई.
बीजेपी ने सिंदुर लगे नारियल को हिंदू संस्कृति का अपमान बताया. कांग्रेस ने भी अपनी ओर से सफाई पेश करते हुए कहा कि सिंधिया के साथ वाले पार्टी नेताओं ने नारियल को टोटका बताया. और सिंधिया पर दबाव बनाया कि वे नारियल को बाहर फेंक दें. जिसके बाद सिंधिया ने नारियल बाहर फेंक दिया. वहीं सीएम शिवराज ने कांग्रेस की सफाई पर कहा है कि इस बात से यह तो साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी जोदू-टोने (काला जादू) पर भरोसा रखती है.
शिवराज सिंह चौहान सरकार के मुक्ति पाने के लिए कमलनाथ ने लिखा उज्जैन महाकाल को खत, नंदी से मिला जवाब
दिग्विजय सिंह ने दी हिंदू आतंकवाद पर सफाई, बोले- मैंने हमेशा संघी आतंकवाद कहा है
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…