भोपालः रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती पर पूरा देश उनको याद कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने ट्वीट कर इंदिरा गांधी की जयंती पर उनको याद किया. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी इंदिरा गांधी की देर से ही सही मगर याद जरूर आई. शिवराज सिंह चौहान ने 19 नवंबर को 19 बजे यानी शाम के 7 बजे इंदिरा गांधी को नमन करते हुए उन्हें याद किया. बता दें कि 19 नवंबर को ही झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू का भी जन्मदिन होता है. सीएम चौहान ने रविवार सुबह ही ट्विटर पर रानी लक्ष्मीबाई और किरण रिजिजू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे दी थीं लेकिन ऐसा क्या हुआ कि शिवराज सिंह चौहान देश की पहली महिला प्रधानमंत्री ‘आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी को उनकी 100 जयंती के मौके पर याद करना ही भूल गए..!
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के बीच खासे लोकप्रिय है. ‘मामा’ के रूप में लोकप्रिय एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का सूबे में, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी जनाधार है. सीएम चौहान अपनी बेहतरीन याददाश्त के लिए भी जाने जाते हैं. कहा जाता है कि वह अपने क्षेत्र के लोगों को नाम से जानते हैं. कहा तो यहां तक भी जाता है कि वह जिस किसी से एक बार मिलते हैं, उसका नाम कभी नहीं भूलते. तो फिर ऐसा क्या हुआ कि सीएम चौहान देश की आयरन लेडी को उनकी 100 जयंती पर याद करना ही भूल गए? कई घंटे बीत जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान को इंदिरा गांधी की याद कैसे आ गई? शिवराज सिंह चौहान शाम 7 बजे ट्विटर पर लिखते हैं, ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को जन्म शताब्दी पर नमन.’
खैर इसके पीछे वजह चाहे जो भी हो, एमपी के ‘मामा’ बेहतर जानते होंगे. इंदिरा गांधी की जन्मशती के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष और इंदिरा गांधी की बहू सोनिया गांधी ने भी उन्हें याद किया. सोनिया ने कहा कि इंदिरा जी देश की आयरन लेडी थीं. वहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि इंदिरा गांधी को इतिहास के पन्नों से मिटाया नहीं जा सकता. गौरतलब है, इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने शक्तिस्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘दादी मैं आपको बेहद प्यार और खुशी के साथ याद कर रहा हूं. आप मेरी गुरु और मार्गदर्शक हैं. आप मुझे शक्ति देती हैं.’
व्यापमं घोटाला: CBI ने दाखिल की चार्जशीट, CM शिवराज सिंह चौहान को क्लीन चिट
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर शुरू हुआ विवाद नहीं थम रहा।…
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि…
आईसीसी बोर्ड के सभी मेंबर ने भारत के सुरक्षा कारणों से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025…
हरप्रीत की असरदार पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 176…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस आलाकमान एक्शन…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आए 7 दिन होने को हैं, लेकिन अभी…