भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी से आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की है. राजधानी भोपाल में स्थित सीएम आवास पर सीएम शिवराज ने पीड़ित आदिवासी से मुलाकात की और अपने संवेदनाएं व्यक्त की. कल ट्वीट कर दी थी जानकारी इससे पहले कल सीएम शिवराज सिंह […]
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी से आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की है. राजधानी भोपाल में स्थित सीएम आवास पर सीएम शिवराज ने पीड़ित आदिवासी से मुलाकात की और अपने संवेदनाएं व्यक्त की.
इससे पहले कल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर पीड़ित आदिवासी से मुलाकात के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, ‘जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है. मैं तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा. कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा.’
जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है।
मैं तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा।
कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं…
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 5, 2023
गौरतलब है कि सीधी जिले में प्रवेश शुक्ला नाम के शख्स द्वारा आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब करने की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रासुका लगाई गई है.
सीधी: प्रवेश शुक्ल कौन है…किसने बनाया Video? आदिवासी मजदूर पर किया था पेशाब