मध्य प्रदेश: BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बोले- ‘विभाजन के बाद बचा भारत हिंदू राष्ट्र ही है’

भोपाल। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को इंदौर में हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया। एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे विजयवर्गीय से जब हिंदू राष्ट्र को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आजादी और विभाजन के बाद बचा भारत अब ‘हिंदू राष्ट्र’ ही है। बीजेपी महासचिव ने […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बोले- ‘विभाजन के बाद बचा भारत हिंदू राष्ट्र ही है’

Vaibhav Mishra

  • March 22, 2023 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को इंदौर में हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया। एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे विजयवर्गीय से जब हिंदू राष्ट्र को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आजादी और विभाजन के बाद बचा भारत अब ‘हिंदू राष्ट्र’ ही है। बीजेपी महासचिव ने कहा कि भारत का विभाजन धार्मिक आधार पर था। विभाजन के बाद जब पाकिस्तान इस्लामिक देश बना तो बचा हुआ देश तो हिंदू राष्ट्र ही है।

शिव मंदिर जाता है मुस्लिम दोस्त

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भोपाल में रहने वाले अपने मुस्लिम दोस्त का जिक्र करते हुए कहा कि वह रोज हनुमान चालीसा पढ़ता है और शिव मंदिर भी जाता है। हालांकि, विजयवर्गीय ने निजता का हवाला देते हुए उस व्यक्ति की पहचान बताने से इनकार कर दिया।

मुस्लिम दोस्त के पुरखे थे राजपूत

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि जब मैंने अपने मुस्लिम दोस्त से पूछा कि उन्हें हनुमान और शिव की भक्ति की प्रेरणा कैसे मिली, तो उन्होंने जवाब दिया कि उनके पुरखे पहले राजस्थान के राजपूत थे और कुछ रिश्तेदार अभी भी राजपूत ही है, जो राजस्थान और उत्तर प्रदेश में रहते हैं।

बहुत सारे मुस्लिम करते हैं भक्ति

विजयवर्गीय ने दावा किया कि उनके मुस्लिम दोस्त की तरह देश में बहुत सारे लोग हैं, जो कहीं न कहीं इस बात को महसूस करते हैं कि उनके पुरखे हिंदू थे और वो हनुमान चालीसा पढ़ते थे। इसके साथ ही बीजेपी महासचिव ने बताया कि वह युवाओं को नशे की बुरी लत से दूर करने के लिए हनुमान चालीसा क्लब बनाने की योजना पर विचार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement