भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बस के पुल से गिर जाने की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 25 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस श्रीखंडी से इंदौर जा रही थी। इसी दौरान बोराड़ नदी पर बने पुल से […]
भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बस के पुल से गिर जाने की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 25 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस श्रीखंडी से इंदौर जा रही थी। इसी दौरान बोराड़ नदी पर बने पुल से बस नीचे गिर गई।
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि खरगोन जिले के डोंगरगांव और दसंगा के बीच हुई बस दुर्घटना में लोगों का असामयिक निधन दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस हादसे में जान गवांने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवाजे का ऐलान किया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि शोकाकुल परिवारों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।