Inkhabar logo
Google News
मध्य प्रदेश: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की गई जान, 4 महीने में 8वें चीते की हुई मौत

मध्य प्रदेश: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की गई जान, 4 महीने में 8वें चीते की हुई मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर कल शुक्रवार (14 जुलाई) को एक और नर चीते की मौत हो गई है, जिसका नाम सूरज था. इस मामले में अधिकारियों ने बताया है कि अब तक उसकी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. बता दें कि बीते 4 महीने में कूनो नेशनल पार्क में यह 8वें चीते की मौत है. इस सप्ताह 2 चीतों की जान चली गई है. वहीं इससे पहले नर चीते तेजस की मौत मंगलवार को हुई थी, साथ ही उसकी गर्दन पर चोट के निशान भी पाए गए थे.

मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से लाए गये चीतों में से अब तक पांच चीतों और तीन शावकों की मौत हो गई है. इन मरने वालों में 6 साल का चीता ‘उदय’ भी शामिल है, जिसकी अप्रैल के महीने में मौत हुई थी. वहीं इससे पहले ‘साशा’ चीते की भी मौत हुई थी.

12 और चीतों को कूनो में छोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर साल 2022 को अपने जन्मदिन पर नामीबिया से आए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में रिलीज किया गया था. इस साल 2023, फरवरी 18 को साउथ अफ्रीका से 12 और चीतों को कूनो में छोड़ा गया था. बता दें कुल मिलाकर साउथ अफ्रीका और नामीबिया से 20 चीते लाए गए.

अब बचे केवल 15 चीते

नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए कुल 20 चीतों में से अब तक पांच ने दम तोड़ दिया हैं. दरअसल नामीबिया से लाई गई मादा चीता जिसका नाम ज्वाला है उसने 4 शावकों को जन्म दिया था, जिसमें से 3 शावकों की मौत हो चुकी है. वहीं चौथा शावक काफी बीमार चल रहा है. बताया जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क में सबसे पहले मादा चीता शासा की मौत हुई जो कि मौसम में ढल नहीं पाई और उसकी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई. वहीं अब केवल 15 चीते ही बचे हैं.

Tags

african cheetah in indiacheetahcheetah coming in kuno national parkcheetah in indiacheetah in kunocheetah in kuno national parkcheetah sasha died case in kuno national parkcheetah sasha died in kuno national parkcheetah sasha died incident in kuno national parkcheetah sasha died news in kuno national parkcheetahs in indiakuno national parkkuno national park cheetahkuno national park cheetah deathnamibia cheetah in india
विज्ञापन