Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘गांव बंद’ आंदोलन LIVE: पंजाब में किसानों ने सड़कों पर फेंकी सब्जियां, दूध सप्लाई रोकी

‘गांव बंद’ आंदोलन LIVE: पंजाब में किसानों ने सड़कों पर फेंकी सब्जियां, दूध सप्लाई रोकी

पंजाब और मध्य प्रदेश के अलावा देश के 7 राज्यों में शुक्रवार से किसानों का आंदोलन शुरू हो गया है. देश भर के 130 से ज्यादा किसान यूनियनों ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ 10 दिवसीय किसान आंदोलन का आह्वान किया है. मध्य प्रदेश के मंदसौर और पंजाब के फरीदकोट के किसानों ने सब्जियों और दूध को बाहर शहर न भेजने का ऐलान किया है.

Advertisement
gaon band
  • June 1, 2018 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. किसानों का देशव्यापी आंदोलन आज से शुरू हो गया है. किसानों ने ये आंदोलन केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का भुगतान के वादे को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर किया है. आंदोलन के बारे में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने कहा कि हमें 130 से ज्यादा किसान संगठनों का समर्थन मिल रहा है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शिव कुमार शर्मा ने कहा कि किसानों का ये आंदोलन देशव्यापी है. उन्होंने कहा कि हमने किसानों के इस आंदोलन को ‘गांव बंद’ का नाम दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसानों के इस आंदोलन को कई राज्यों से समर्थन मिल रहा है. पंजाब के फरीदकोट में किसानों ने शहरों में सब्जियों, फलों और दूध की सप्लाई रोक दी है. किसानों ने दूध और सब्जियों को सड़कों पर फेंक दिया.

वहीं मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों ने मंदिर में पहुंचकर दूध से भगवान की प्रतिमा का अभिषेक किया. वहीं पुणे में खेडशिवापुर टोल प्लाजा पर किसानों द्वारा 40 हजार लीटर दूध बहाने की खबरें आ रही हैं. बता दें कि किसान केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का भुगतान के वादे को पूरा करने को लेकर मांग कर रहे हैं.

बता दें कि 2017 जून में मध्य प्रदेश के मंदसौर में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर फायरिंग की गई थी. जिसमें 6 किसानों की मौत हो गई थी. वहीं किसानों के आंदोलन को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान सरकार ने भारी सुरक्षाबल की तैनाती की है. एमपी के 18 जिलों में स्पेशल ऐक्शन फोर्स की 87 कंपनियां, 5000 अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 35 जिलों में करीब 10 हजार लाठियां भी बंटवाई गई हैं.

मध्य प्रदेशः आज से शुरु होगा किसान आंदोलन, 10 जून तक हो सकता है दूध और सब्जियों का संकट

देश को बांटने वालों की हार और अहंकारी सत्ता के अंत शुरुआत है उपचुनाव में मिली जीत- अखिलेश यादव

Tags

Advertisement