मध्य प्रदेश: कल ग्वालियर में AAP की बड़ी रैली, केजरीवाल भी होंगे शामिल

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कल आम आदमी पार्टी की बड़ी रैली होने वाली है. बताया जा रहा है कि इस रैली के जरिए ही पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरूआत करेगी. कल ग्वालियर में होने वाली रैली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: कल ग्वालियर में AAP की बड़ी रैली, केजरीवाल भी होंगे शामिल

Vaibhav Mishra

  • June 30, 2023 10:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कल आम आदमी पार्टी की बड़ी रैली होने वाली है. बताया जा रहा है कि इस रैली के जरिए ही पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरूआत करेगी. कल ग्वालियर में होने वाली रैली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. इसके साथ ही पंजाब के सीएम भगवंत मान भी रैली में हिस्सा लेंगे. जानकारी के मुताबिक, दोपहर 3 बजे केजरीवाल केजरीवाल का रैली में संबोधन होगा.

चाहते पांडेय ने थामा AAP का हाथ

बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. जहां एक ओर टिकट की लालसा में नेता दल बदल रहे हैं. वहीं, सिनेमा जगत के लोग भी राजनीति में अपना हाथ आजमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश की रहने वाली मशूहर टीवी अभिनेत्री चाहत पांडेय ने सियासी दुनिया में कदम रख लिया है. चाहत ने आम आदमी पार्टी का हाथ थामा है.

AAP मुख्यालय में हुईं शामिल

अभिनेत्री चाहत पांडेय कल (गुरुवार) को राजधानी दिल्ली में स्थित AAP मुख्यालय में आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं. पार्टी महासचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने चाहत पांडेय को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि चाहत पांडेय मध्य प्रदेश के दामोह जिले की रहने वाली हैं. गौरतलब है कि आगमी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. AAP लगातार प्रदेश के चर्चित लोगों को पार्टी में शामिल करवा रही है.

मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान- कांग्रेस सरकार बनी तो लागू करेंगे ‘पुरानी पेंशन योजना’

Advertisement