Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रील लाइफ के नहीं रियल लाइफ के हैं ‘माउनटेन मैन’, 70 साल की उम्र में कुंआ खोदकर पानी की समस्या की दूर

रील लाइफ के नहीं रियल लाइफ के हैं ‘माउनटेन मैन’, 70 साल की उम्र में कुंआ खोदकर पानी की समस्या की दूर

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हडुआ गांव में 70 साल के सीताराम राजपूत किसी हीरो से कम नहीं है. उन्होंने गांव वालों को पानी की समस्या से मुक्त करने के लिए 33 फीट कुंआ खोदा. इस उम्र में ये कारनामा कर वह प्रदेश में सुर्खियों में छाए हुए हैं.

Advertisement
70-Year-Old Man Dig A Well
  • May 27, 2018 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. नवाजुद्दीन सिद्दकी की फिल्म माउनटेन मैन खूब लोकप्रिय हुई थी जिसकी कहानी ने लोगों का मन मोह लिया था. इसी तरह की एक रियल स्टोरी और है जिसने अपनी महत्वकंक्षा के बलबूते पर दो साल में गांव के लिए अकेले कुंआ खोद डाला. जी हां, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हडुआ गांव में रहने वाले सीताराम राजपूत, गांव वालों के लिए किसी हीरो से कम नहीं है. आज मीडिया भी उनके इंटरव्यू लेने आए दिन पहुंच जाती है.

ये ऐसे शख्स हैं जो प्रशासन के आगे हार गए और खुद ने गांव के लिए कुछ करने की ठानी. दरअसल हडुआ गांव में करीब ढाई महीने से पानी की समस्या थी जिसे लेकर पूरा गांव परेशान था. इस समस्या को लेकर गांव के लोग व सीताराम पास के सरकारी अधिकारियों के पास गए लेकिन उनकी समस्याएं किसी ने नहीं सुनी. जिसके बाद सीताराम ने खुद निर्णय किया कि वह गांव को पानी की समस्या से मुक्ति दिलवाएंगे. सीताराम ने ढाई साल में 33 फीट कुंआ खुदा तो अंदर से पानी निकला. जिसको देख पूरे गांव वाले खुश हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीताराम का जन्म के बाद उनकी मां उन्हें उत्तर प्रदेश के हडुआ गांव में ले आईं. उनकी छोटी सी ही उम्र में उन्होंने अपने पिता खो दिए. जिसकी वजह से उनके ऊपर घर की जिम्मेदारी समय से पहले पड़ गई और उन्होंने परिवार के लिए शादी तक नहीं की. फिलहाल वह अपने छोटे भाई और परिवार के साथ रहते हैं. गांव भर में उनके किए गए काम की खूब प्रशंसा की जा रही है. उनके काम की वजह से मिले सम्मान से आज उनका पूरा परिवार बेहद खुश है.

मोदी सरकार के 4 साल, चौकीदार फ़ेल, लूटेरे देश से फ़रार : तेजस्वी यादव

वीडियो: पत्नी चली मायके तो फूट-फूटकर रोने लगा पति, बोला- मुझे छोड़कर मत जाओ

https://www.youtube.com/watch?v=LrOVhHaQmVI&t=1165s

Tags

Advertisement