Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Madhu Kishwar on Rahul Gandhi: फ्री सेक्स का वादा कब करेंगे राहुल गांधी, मधु किश्वर को ट्विटर यूजर्स ने लताड़ा

Madhu Kishwar on Rahul Gandhi: फ्री सेक्स का वादा कब करेंगे राहुल गांधी, मधु किश्वर को ट्विटर यूजर्स ने लताड़ा

Madhupurnima Kishwar on Rahul Gandhi: लेखिका और सोशल एक्टिविस्ट मधुपूर्णिमा किश्वर ने एक बेहद विवादित बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी की मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम के वादे को लेकर उनपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अब बस इंतजार करें राहुल गांधी द्वारा वयस्कों को फ्री सेक्स के वादे का. इसपर ट्विटर यूजर्स ने उन्हें करारा जवाब दिया है.

Advertisement
Madhupurnima Kishwar on Rahul Gandhi
  • January 30, 2019 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीति से जुड़े लोग भी सक्रिय हो गए हैं. चुनाव का दवाब कहें या चर्चा में रहने की होड़ राजनीति से जुड़े लोग आय दिन विवादित बयान देते रहते हैं. इनमें एक नाम और जुड़ गया है. ये नाम है मशहूर लेखिका और सोशल एक्टिविस्ट मधुपूर्णिमा किश्वर. हाल ही में मधुपूर्णिमा ने एक विवादित ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में राहुल गांधी पर निशाना साधा. ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘इंतजार करें की राहुल गांधी जल्द देश के हर वयस्क पुरुष को हर साल कुछ दिन फ्री में सेक्स का वादा करेंगे.’ उन्होंने एक ट्विट के जवाब में ये विवादित बयान दिया. एक ट्विट में कहा गया था, ‘कांग्रेस ने बीपीएल परिवारों के लिए मुफ्त गेहूं/चावल प्रदान करने के लिए खाद्य सुरक्षा बिल भी जारी किया. यदि मनरेगा और खाद्य सुरक्षा अधिनियम दोनों पर्याप्त नहीं हुए तो कुछ गलत है.’

उनके इस पोस्ट पर ट्विटर यूजर नाराज हो गए हैं. ट्विट यूजर ने ऐसा पोस्ट करने के लिए मधुपूर्णिमा किश्वर को खरी-खोटि सुनाई है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘दिमाग फिर गया है आपका मैडम !! अच्छे डॉक्टर को दिखा लो, समय रहते.’ एक यूजर ने लिखा, ‘सड़े दिमाग की सड़ी सोच.’

इससे पहले भी किश्वर कांग्रेस के खिलाफ लिख चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन पर कहा था कि ये पाकिस्तान की जीत है. उन्होंने कांग्रेस की इस जीत को प्रधानमंत्री मोदी के लिए बड़ा झटका बताया था.

यहां पढ़े नाराज लोगों के ट्विट्स

https://twitter.com/Shudraism/status/1090300190756528128?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1090300190756528128&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatoday.in%2Findia%2Fstory%2Fmadhu-kishwar-rahul-gandhi-free-sex-1442344-2019-01-30

https://twitter.com/Shudraism/status/1090303327605219328?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1090303327605219328&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatoday.in%2Findia%2Fstory%2Fmadhu-kishwar-rahul-gandhi-free-sex-1442344-2019-01-30

Demand for Muslim Ban in Rajghar: मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस पर भड़की हिंसा के बाद राजगढ़ के लोग बोले- हमारे गांव में न आएं मुस्लिम

Surendra Singh Controversial Statement: भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल, राहुल गांधी को बताया रावण, प्रियंका गांधी को शूर्पणखा

Tags

Advertisement