माधवी लता को मिली Y प्लस सिक्योरिटी, IB की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय का फैसला

नई दिल्ली। हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता को Y प्लस सिक्योरिटी मिली है। असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनावी अखाड़े में आईं माधवी को गृह मंत्रालय ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। गृह मंत्रालय ने आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर माधवी लता की सुरक्षा बढ़ाई है। Centre provided 'Y+' […]

Advertisement
माधवी लता को मिली Y प्लस सिक्योरिटी, IB की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय का फैसला

Vaibhav Mishra

  • April 8, 2024 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता को Y प्लस सिक्योरिटी मिली है। असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनावी अखाड़े में आईं माधवी को गृह मंत्रालय ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। गृह मंत्रालय ने आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर माधवी लता की सुरक्षा बढ़ाई है।

क्या है Y+ सिक्योरिटी

बता दें कि Y प्लस सिक्योरिटी में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात रहते हैं। सुरक्षा के लिए 5 स्टैटिक जवान घर और आसपास मौजूद रहते हैं। इसके अलावा 6 PSO तीन शिफ्ट में VIP की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं।

ओवैसी को टक्कर देगी हिंदू महिला

बीजेपी की माधवी लता तब चर्चा में आईं जब पार्टी ने उन्हें हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ खड़ा किया। माधवी बीजेपी के कट्टर हिंदुत्व के चेहरे में एकदम फिट बैठती हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी उनकी सराहना कर चुके हैं। ओवैसी के हैदराबाद में हराना काफी मुश्किल है लेकिन बीजेपी ने माधवी लता के रूप में बड़ा दांव खेला है।

तीन तलाक पर बयान देकर बनीं थी सनसनी

माधवी लता का कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है और न ही वो ओवैसी की तरह किसी राजनीतिक परिवार से हैं लेकिन इसके बाद भी वो हैदराबाद में चर्चा का विषय बनी हुईं हैं। तीन तलाक पर अपने बयानों के बाद माधवी सोशल मीडिया पर सनसनी बनीं थी। उनके बारे में कहा जाता है कि तीन तलाक को खत्म करने के लिए उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के समूह को मदद की थी।

Advertisement