• होम
  • देश-प्रदेश
  • मैडम सोनिया राहुल को ड्राई फ्रूट्स खिलाओ! पूरी तरह कंफ्यूज़ हैं कांग्रेस नेता, Video देखकर लोगों ने लिए मजे

मैडम सोनिया राहुल को ड्राई फ्रूट्स खिलाओ! पूरी तरह कंफ्यूज़ हैं कांग्रेस नेता, Video देखकर लोगों ने लिए मजे

नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की 43 सीटों पर कल वोटिंग होगी। 1.37 करोड़ वोटर्स 683 कैंडिटेट्स की किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य में इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है। वोटिंग से पहले राहुल गांधी, हेमंत सोरेन, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत अन्य बड़े नेताओं ने प्रचार प्रसार […]

Sonia Gandhi-Rahul Gandhi
inkhbar News
  • November 12, 2024 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की 43 सीटों पर कल वोटिंग होगी। 1.37 करोड़ वोटर्स 683 कैंडिटेट्स की किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य में इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है। वोटिंग से पहले राहुल गांधी, हेमंत सोरेन, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत अन्य बड़े नेताओं ने प्रचार प्रसार में पूरी जान लगा दी। इसी बीच राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पूरी तरह कन्फ्यूज राहुल

वायरल हो रहे वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि सबसे ज्यादा GST गरीब आदमी देता है। राहुल आगे कहते हैं कि सबसे ज्यादा GST हिंदुस्तान के गरीब लोग देते हैं। जितनी जीएसटी गरीब आदमी देता है, उतनी ही अडानी देता है। गरीब आदमी 1 लीटर पेट्रोल, शर्ट पैंट, ढाबे में खाने में GST देता है। वहीं अगले ही पल राहुल कहते हैं कि अडानी GST नहीं देता। राहुल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों ने राहुल गांधी को कंफ्यूजन की दुकान बताया और सोनिया गांधी से उन्हें ड्राई फ्रूट्स तक खिलाने की मांग कर दी।

ये बड़े दिग्गज लड़ रहे चुनाव

बता दें कि झारखंड में पहले चरण में कोल्हान की 14 सीटें, दक्षिणी छोटानागपुर की 13 सीटें, पलामू की 9 सीटें और उत्तरी छोटानागपुर डिवीजन की 7 सीटें शामिल हैं। पहले फेज की 683 में से 43 महिला उम्मीदवार हैं। इसमें से 235 उम्मीदवार करोड़पति हैं और 174 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं।पहले फेज में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, उनका बेटा बाबूलाल सोरेन, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू , मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा चुनाव लड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें-

वोटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस ने झारखंड में कर दिया खेला! महिला, युवा, किसान… सब खुश