Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Balashowry Vallabbhaneni Resigns: YSR कांग्रेस पार्टी के सांसद वल्लभनेनी बालासौरी ने दिया इस्तिफा

Balashowry Vallabbhaneni Resigns: YSR कांग्रेस पार्टी के सांसद वल्लभनेनी बालासौरी ने दिया इस्तिफा

नई दिल्ली: मछलीपट्टनम संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सांसद वल्लभनेनी बालासौरी (Balashowry Vallabbhaneni Resigns)  ने पार्टी से इस्तिफा दे दिया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, वल्लभनेनी ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को अपना इस्तीफा भेजा. इसमें उन्होंने कहा कि वह लोकसभा […]

Advertisement
Balashowry Vallabbhaneni Resigns: YSR कांग्रेस पार्टी के सांसद वल्लभनेनी बालासौरी ने दिया इस्तिफा
  • January 13, 2024 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: मछलीपट्टनम संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सांसद वल्लभनेनी बालासौरी (Balashowry Vallabbhaneni Resigns)  ने पार्टी से इस्तिफा दे दिया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, वल्लभनेनी ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को अपना इस्तीफा भेजा. इसमें उन्होंने कहा कि वह लोकसभा सदस्यता और पार्टी को छोड़ रहे हैं.

चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज

खबरों के मुताबिक, वल्लभनेनी (Balashowry Vallabbhaneni Resigns) ने इसलिए इस्तिफा दिया है क्योंकि उन्हें लगा कि उन्हें लोकसभा या आंध्र प्रदेश में राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का टिकट नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि बालासोरी को पिछले साल ही संकेत दे दिया गया था कि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा. बालासोरी का स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री पेर्नी वेंकटरमैया उर्फ ​​पेर्नी नानी के साथ लगातार टकराव होता रहा है. वहीं, पार्टी आलाकमान ने नानी के साथ झगड़ा करने के लिए उनकी खिंचाई भी की.


Also Read:

Advertisement