इस दिन लगने वाला है चंद्र ग्रहण, क्या भारत में दिखाई देगा, जानें यहां

नई दिल्ली: दुनिया भर में चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण को हमेशा ही बड़ी उत्सुकता से देखा जाता है. इस साल दो चंद्र ग्रहण लगने वाले हैं. इनमें से एक चंद्र ग्रहण 25 मार्च 2024 को लग चुका है. अब दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर 2024 को लगने जा रहा है. यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा, जो दुनिया के कई हिस्सों में दिखाई देगा. यह आंशिक चंद्रग्रहण होगा, जो दुनिया के कई हिस्सों में दिखाई देगा. वैज्ञानिकों के अनुसार, जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी रेखा में आते हैं और इसलिए पृथ्वी की वजह से सूर्य की रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है. इस घटना को चंद्र ग्रहण कहा जाता है.

जानें दूसरे चंद्र ग्रहण का समय

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को भारतीय समयानुसार (सुबह 06:11 बजे) से लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण सुबह 10:17 बजे समाप्त होगा. इस ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 6 मिनट होगी. इस दौरान कई विदेशी अंतरिक्ष एजेंसियां ​​और अन्य खगोलीय घटनाओं पर नजर रखने वाली वेबसाइटें इस घटना का सीधा प्रसारण करेंगी.

क्या ये भारत में दिखेगा?

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण शुरुआत में मुंबई समेत भारत के कुछ पश्चिमी शहरों में दिखाई दे सकता है. हालांकि इसकी संभावना बहुत कम है. इसके बाद चंद्रमा क्षितिज से नीचे चला जाएगा. ऐसे में ये भारत में दिखना बंद हो जाएगा. इस कारण साल के दूसरे चंद्र ग्रहण का भारत में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. साल का दूसरा चंद्र ग्रहण यूरोप, अधिकांश एशिया, अफ्रीका, प्रशांत, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक, हिंद महासागर, आर्कटिक, अंटार्कटिका के सीमित क्षेत्रों में दिखाई देगा।

Also read…

मंकीपॉक्स से मिलेगी राहत, WHO ने दी मंजूरी, इन देशों में शुरू होगा पहला टीकाकरण

 

Tags

Atlanticinkhabarinkhabar latest newsknow the date of lunar eclipseknow the time of lunar eclipseLunar eclipseNorth Americasouth americatoday inkhabar hindi newsvisible in India
विज्ञापन