Lunar Eclipse Photos: भारत के इन शहरों समेत दुनियाभर में ऐसा रहा चंद्रग्रहण का नजारा

Lunar Eclipse Photos: बीते शुक्रवार को भारत समेत दुनिया के कई देशों में चंद्रग्रहण दिखा. गुरु पूर्णिमा की रात को पड़ा ये चंद्र ग्रहण 104 साल बाद लगा है. ऐसे में भारत के वाराणसी, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम और लुधियाना जैसे कई शहरों में चांद की खूबसूरती देखते बनी. वहीं विश्व के अलग अलग देशों में भी ये नजारा देखने लायक था.

Advertisement
Lunar Eclipse Photos: भारत के इन शहरों समेत दुनियाभर में ऐसा रहा चंद्रग्रहण का नजारा

Aanchal Pandey

  • July 28, 2018 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बीते 27 जुलाई यानि शुक्रवार को लगे सदी से सबसे बड़े चंद्रग्रहण को 104 साल बाद देखा गया.  भारत और दुनियाभर के अलग अलग शहरों में lunar eclipse का नजारा बेहद शानदार था. गुरु पूर्णिमा की रात को पड़ा ये साल का दूसरा ग्रहण था. ये कुल 3 घंटे 55 मिनट तक रहा. बता दें कि ये खास तरह का चंद्र ग्रहण इससे पहले साल 1914 में देखा गया था. ये करीब 11.44 बजे से शुरू हुआ और रात को 1 बजे पूर्ण चंद्रग्रहण देखा गया. 1.15 बजे से 2.43 बजे तक ब्लड मून देखा गया. इस बार भई इसे भारत सहित कई देशों में देखा गया. चंद्र ग्रहण के समय चांद पूरा लाल हो गया.

विश्व भर की निगाहें इस ग्रहण पर टिकी हुई थी. लोग इस खास और दुर्लभ पल को देखने के लिए अपने अपने घरों से बाहर निकल आए थे. ज्योतिष शास्त्र की माने तो जिन लोगों का चंद्रमा कमजोर होता है उन्हें इस ग्रहण के कारण तनाव झेलना पड़ सकता है. कहा जाता है कि इस ग्रहण का असर 6 माह तक रहता है जबकि सूर्यग्रहण का असर लगभग एक साल तक रहता है. ग्रहण के दौरान मंगल और चंद्रमा एक दूसरे के काफी करीब नजर आए.

भारत समेत दुनियाभर में ऐसा रहा चंद्र ग्रहण का नजारा- 

-केरल के तिरुवनंतपुरम में ऐसा रहा चंद्रग्रहण का नजारा

 

-उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चंद्रग्रहण की खूबसूरती कुछ यूं दिखा

 

-पंजाब के लुधियाना में चंद्रग्रहण

 

-राजस्थान के जयपुर में चंद्रग्रहण

 

-आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में चार मीनार के नजदीक ऐसा दिखा चंद्रग्रहण

 

-असम की राजधानी गोवाहाटी में चंद्रग्रहण की झलक

 

-पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से ऐसा दिखा चंद्रग्रहण

 

-रोम में लालिमा लिए शानदार दिखा चंद्रग्रहण

 

-कुआलालंपुर में चंद्रग्रहण

 

-इटली में ऐसा रहा चंद्रग्रहण का नजारा

 

-टर्की के इस्तानबुल में चंद्रग्रहण

 

-ग्रीस के केप सोयूनियो में बेहद खूबसूरत दिखा चंद्रग्रहण

 

-जर्मनी के हेचिंगेन में चंद्रग्रहण

 

-स्विटजरलैंड में देखने लायक थी चंद्रग्रहण की खूबसूरती

 

-दुबई में चंद्रग्रहण

 

-जर्मनी के ड्रेसडेन में ऐसा दिखाई पड़ा चंद्रग्रहण

 

-ग्रीस के कोरिंथ में चंद्रग्रहण

 

-जॉर्डन के अम्मान में ऐसा हसीन दिखा चांद

Chandra grahan 2018: चंद्र ग्रहण पर बादल का ग्रहण, चांद नहीं घड़ी देखकर रखें सावधानी

Lunar Eclipse Chandra Grahan Blood Moon 2018 Highlights: दुनियाभर से चंद्रग्रहण की दुर्लभ तस्वीरें, प्रातकाल स्नान कर करें ये 5 उपाय

Tags

Advertisement