Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lunar Eclipse 2018: दुनियाभर में छाया ब्लडमून, सुपरमून, और ब्लूमून, आसमान में दिखे हैरतअंगेज नजारे

Lunar Eclipse 2018: दुनियाभर में छाया ब्लडमून, सुपरमून, और ब्लूमून, आसमान में दिखे हैरतअंगेज नजारे

साल के पहले चंद्रग्रहण को देखने के लिए दुनिया भर के लोगों में उत्सुकता देखने को मिली. जैसे ही चंद्रग्रहण लगा लोगों में इसे देखने के लिए हूजम से दिखा. हर कोई इस खास पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया. यह चंद्रग्रहण इसलिए भी खास था क्योंकि इस बार तीन खगोलीय घटनाएं एक साथ ही हुईं- ब्‍लडमून, सुपरमून, और ब्‍लूमून.

Advertisement
Lunar eclipse 2018: Super Blue Blood Moon चंद्रग्रहण
  • January 31, 2018 11:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज साल का पहला चंद्रग्रहण हैं. भारत के अलग अगल देशों में चंद्रग्रहण देखा गया. यह चंद्रग्रहण इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन तीन खगोलीय घटनाएं एक साथ हो रही हैं- ब्‍लडमून, सुपरमून, और ब्‍लूमून इस वजह से इसका महत्तव और बढ़ गया है. दिखने में बेहद ही अद्धभुत इस चंद्रग्रहण को हर किसी ने अपनी आखों से देखा और इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया. वैज्ञानिकों के अनुसार चंद्रग्रहण एक खगौलिय घटना है. खगोलशास्त्र के अनुसार जब पृथ्वी चंद्र और सूर्य के बीच में आती है तो चंद्र ग्रहण होता है. ऐसे में चांद पृथ्वी के आंशिक भाग से ढक जाता है तो चंद्रमा काला दिखाई पड़ता है.

अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) दुनिया भर में दिखे चंद्रग्रहण की तस्वीरें और वीडियो भी लगातार जारी कर रहा है. ये तस्वीरें आसमान में चांद के अद्भुत नजारें का दीदार करा रही हैं.दुनिया भर में चंद्रग्रहण देखने के लिए लोगों में जोश देखने को मिला. तो चलिए जानते हैं कि किस देश में कैसा रहा चंद्रग्रहण का नजारा. दिल्ली, मुंबई, पुणे , भोपाल, पंजाब देश के अलग अगल कोनों से आई इन तस्वीरों को देख चंद्रग्रहण के खूूसूरत नजारें को देखें.  भारत के साथ विदेशों में भी सुपरमून देखने को मिला जहां चंद्रग्रहण की तस्वीरें बेहद खूबसूरत लग रही हैं.  

इंडोनेशिया में भगवान शिव की मूर्ति से चंद्रग्रहण का नजारा-

ब्रुकलिन में खूबसूरत चंद्रग्रहण का नजारा-

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के पास चंद्रग्रहण का नजारा-

Lunar Eclipse 2018: चंद्र ग्रहण 2018 तारीख, जानें, किस राशि पर पड़ेगा क्या असर

माघ पूर्णिमा 2018 पर एक भूल आप पर पड़ सकती है भारी, इस दिन न करें ये काम

https://www.youtube.com/watch?v=Bme7yo2evcI

Tags

Advertisement