Ludhiana Court Blast पंजाब: Ludhiana Court Blast Update पंजाब के लुधियाना कोर्ट में हुए धमाके में 2 शख्स की मौत और 4 लोग घायल हुए है. पुलिस ने कहा कि यह ब्लास्ट बिल्डिंग के दूसरे माले में बने शौचालय में हुआ है. ब्लास्ट के बाद लोगों में अफऱा-तफरी मच गयी. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि […]
पंजाब: Ludhiana Court Blast Update पंजाब के लुधियाना कोर्ट में हुए धमाके में 2 शख्स की मौत और 4 लोग घायल हुए है. पुलिस ने कहा कि यह ब्लास्ट बिल्डिंग के दूसरे माले में बने शौचालय में हुआ है. ब्लास्ट के बाद लोगों में अफऱा-तफरी मच गयी. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि परिसर की दीवारें टूट गई और साथ ही परिसर में खड़े कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए.
सूत्रों के अनुसार इस धमाके को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने इस ब्लास्ट की निंदा की. साथ ही कहा कि वे इस ब्लास्ट का जायजा लेने लुधियाना जाएंगे. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहा है इसलिए कुछ राज्य विरोधी और राष्ट्र विरोधी इस तरह के घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
ऐसे में सरकार और लोगों को अलर्ट रहना चाहिए.पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम वहां पर पहुंच चुकी है. लुधियाना के पुलिस उपायुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और इसके साथ फॉरेंसिक टीम विस्फोट की जांच में जुट गयी है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कुछ लोग पंजाब में अशांति फैलाना चाहते हैं. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ‘पहले बेअदबी और अब विस्फोट’. पंजाब की तीन करोड़ जनता उनकी साजिशों को सफल नहीं होने देंगे.