Ludhiana Blast: लुधियाना ब्लास्ट में मारे गए शख्स की हुई पहचान, बर्खास्त हेड कांस्टेबल निकला

Ludhiana Blast victim-identified

पंजाब.  Ludhiana Blast victim-identified लुधियाना जिला अदलात में गुरुवार को हुए बम धमाके में मारे गए व्यक्ति की पहचान हो गई है. ब्लास्ट के दौरान मारे गए व्यक्ति की पहचान बर्खास्त हेड कांस्टेबल गगनदीप सिंह के रूप में हुई है. गगनदीप सिंह को साल 2019 में नौकरी से बर्खास्त कर दिया था और उसे 2 साल जेल में बिताने पड़े थे क्योंकि ड्रग केस में पकड़ा गया था. सितम्बर माह में गगनदीप सिंह को रिहा किया गया था.

गुरुवार को जिला अदलात के दूसरे मंजिल पर बम धमाका हुआ था. इस विस्फोट में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हुई थी. वहीँ 4 लोगों के इस बम ब्लास्ट में घायल हुए थे. एजेंसियों इस मामलें में शक था कि बम धमाके में जिस शख्स के चीथड़े उड़े थे वहीँ इस घटना का आरोपी हो सकता है. उन्होंने बताया कि बम उस वक़्त फटा होगा जब आरोपी वाथरूम में बम को असेम्बल करने की कोशिश कर रहा था.

सुरक्षा स्थिति पर की बैठक

गुरुवार को हुई घटना के बाद केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने शुक्रवार को सुरक्षा व्यस्था पर उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में सेना के सभी टॉप-अधिकारी शामिल रहे. इस बैठक में घटना और सुरक्षा व्यस्था पर विस्तार से चर्चा की गई.

यह भी पढ़े;

Ludhiana Court Blast: NIA-NSG ने शुरू की जांच, टैटू से पहचान की कोशिश

Sushasan Divas Kab Manaya Jata Hai क्यों मनाया जाता है सुशासन दिवस?

 

 

Tags

drugs networkformer police officerLudhianaLudhiana blast victim identifiedPunjab CM Charanjit Singh Channiड्रग्स नेटवर्कपंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नीपूर्व पुलिस अधिकारीलुधियानालुधियाना विस्फोट में हुई पीड़ित की पहचान
विज्ञापन