Advertisement

लखनऊ की शालिनी एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स पूरा करने वाली पहली महिला एनसीसी कैडेट बनीं

लखनऊ : लखनऊ की रहने वाली शालिनी सिंह ने उत्तराखंड में उत्तरकाशी के हिमालयी क्षेत्र में उन्नत पर्वतारोहण पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने वाली देश की पहली महिला एनसीसी कैडेट बनकर इतिहास रचा है. बता दें कि शालिनी सिंह एक अवर अधिकारी भी हैं. शालिनी ने अपनी पीजी की पढ़ाई बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी […]

Advertisement
लखनऊ की शालिनी एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स पूरा करने वाली पहली महिला एनसीसी कैडेट बनीं
  • May 30, 2023 10:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : लखनऊ की रहने वाली शालिनी सिंह ने उत्तराखंड में उत्तरकाशी के हिमालयी क्षेत्र में उन्नत पर्वतारोहण पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने वाली देश की पहली महिला एनसीसी कैडेट बनकर इतिहास रचा है. बता दें कि शालिनी सिंह एक अवर अधिकारी भी हैं. शालिनी ने अपनी पीजी की पढ़ाई बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज से पूरी की है. पढ़ाई के दौरान 45 की टीम में शालिनी एकमात्र महिला कैडेट थीं जिन्हें इस कोर्स के लिए चुना गया था. शालिनी ने पहलगाम, जम्मू और कश्मीर में पिछले साल अनिवार्य बुनियादी पर्वतारोहण पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद 26 अप्रैल को महीने भर चलने वाले पर्वतारोहण पाठ्यक्रम की शुरुआत की थी. शालिनी ने ड्रिंग वैली में बर्फ से ढ़के पहाड़ों के बीच 15,400 फीट की चढ़ाई की.

उनकी सफलता में पुनीत श्रीवास्तव का बड़ा योगदान रहा

उनकी सफलता के पीछे एक महत्वपूर्ण भूमिका 67 यूपी बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) लखनऊ के कमांडेंट कर्नल पुनीत श्रीवास्तव की है, जिन्होंने उन्हें इस उपलब्धि को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए विशेष प्रशिक्षण और आवश्यक सुविधाएं प्रदान कीं है.

अपनी सफलता को लेकर क्या कहा शालिनी ने?

अपने प्रैक्टिस और संघर्ष के बारे में बताते हुए शालिनी ने कहा कि महीने भर चलने वाले इस कोर्स को सब-जीरो (-14 डिग्री सेल्सियस) से भी कम तापमान में अत्यंत दुर्गम परिस्थितियों में पूरा करना पड़ा. “यह जीत मेरे जुनून और प्रयासों का एक उत्पाद है. मुझे उम्मीद है कि यह उपलब्धि देश की अन्य लड़कियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी.”

Advertisement