Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lucknow News: रहस्यमय बीमारी से एक ही परिवार के 5 लोगों समेत 7 की गई जान, जानें पूरा मामला

Lucknow News: रहस्यमय बीमारी से एक ही परिवार के 5 लोगों समेत 7 की गई जान, जानें पूरा मामला

लखनऊ: पिछले दो सप्ताह में कोतवाली क्षेत्र के डांडी गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत सात लोगों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और मामले की जांच की तथा दवा का छिड़काव किया. […]

Advertisement
Lucknow News
  • April 1, 2024 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: पिछले दो सप्ताह में कोतवाली क्षेत्र के डांडी गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत सात लोगों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और मामले की जांच की तथा दवा का छिड़काव किया. सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि गांव के निवासियों की जांच की जा रही है. पांच लोगों की किसी न किसी बीमारी से मौत हो गई हैं।

मृतकों की पहचान

सलोन जिले के ममुनी ग्राम सभा के पूरे दांडी गांव निवासी जगदीश मौर्य (65) की 8 मार्च को मौत हो गई थी। इसके बाद इसी परिवार के शिव बहादुर की 17 मार्च को, ठाकुरदीन की 26 मार्च को, राम नारायण की 28 मार्च और रामेश्वर की 30 मार्च को मौत हो गई। मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। वहीं, इसी गांव से सटे पूरे जुड़ावन का पुरवा गांव में 19 मार्च को राम कुमार पासी और 22 मार्च को राज लाल पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। एक के बाद एक हो रहीं मौतों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

स्वास्थ्य टीम ने किया गांव का दौरा

निवासियों के अनुसार, रविवार को स्वास्थ्य विभाग की एक संयुक्त टीम ने गांव का दौरा किया। इसके बाद दवा का छिड़काव किया गया। ग्रामीण सत्यपाल विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने रहस्यमयी मौतों की सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी थी। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डाॅ. भावेश कुमार ने कहा कि निवासियों की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। सभी मृतक किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें सिर्फ पांच मौतों की सूचना मिली, लेकिन ग्रामीणों के खिलाफ जांच चल रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की वास्तविक स्थिति का खुलासा हो सकेगा।

यह भी पढ़ें –

LPG Price: अप्रैल के पहले दिन तेल कंपनीयों ने दी सौगात, घटाईं कमर्शियल और एफटीएल सिलेंडरों की कीमतें

Advertisement