Lucknow Hindu Leader Kamlesh Tiwari Murder: हिंदू समाज पार्टी के मुखिया कमलेश तिवारी की यूपी के लखनऊ में हत्या के बाद सोशल मीडिया पर हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे पर बहस छिड़ गई है. पूर्व में हिंदू महासभा के नेता रहे कमलेश तिवारी ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद बिजनौर के इमाम ने उन पर 51 लाख रुपये का इनाम रखा और सिर कलम करने का फरमान दिया था. ट्विटर पर लोग मांग कर रहे हैं कि इमाम को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
लखनऊ. पूर्व में हिंदू महासभा से जुड़े हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की बेरहमी से हत्या के बाद सोशल मीडिया पर माहोल गर्मा गया है. लोग कमलेश तिवारी की हत्या को चार साल पहले की घटना से जोड़कर देख रहे हैं. ट्विटर पर #KamleshTiwari ट्रेंड कर रहा है. कुछ साल पहले कट्टर हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की थी. उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी रासुका भी लगा था. वहीं बिजनौर के एक मुस्लिम गुट ने फतवा जारी कर कमलेश तिवारी का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रुपये देने का एलान किया था. मृतक तिवारी सुप्रीम कोर्ट में चले अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले में हिंदू महासभा की तरफ से पक्षकार भी रहे थे. अब कमलेश तिवारी की हत्या के बाद प्रदेश का सांप्रदायिक माहौल गर्मा गया है.
ट्विटर पर बिजनौर के इमाम का पुराना वीडियो पोस्ट कर उन्हें हत्या का दोषी मान रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि कमलेश तिवारी जहां कहीं भी हैं, मुस्लिम उन्हें सजा जरूर देंगे. लोग पूछ रहे हैं कि अभी तक इमाम को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है.
दूसरी तरफ पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटैज खंगाले हैं, जिसमें सामने आया है कि दो हत्यारे भगवा कपड़े पहनकर आए थे और घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि इन दोनों ने पहले मृतक के साथ बैठकर चाय पी और फिर चाकू से गला रेत कर उनकी बेरहमी से हत्या कर फरार हो गए.
ट्विटर पर लोगों का कहना है कि जब हत्यारे भगवा कपड़ों में थे तो उनकी हत्या किसी हिंदू ने ही की होगी. या फिर किसी करीबी ने उन्हें निजी कारणों की वजह से मौत के घाट उतार दिया है. आइए देखते हैं कि ट्विटर पर कमलेश तिवारी की हत्या पर लोगों ने किस तरह की प्रतिक्रिया दी है-
धर्मेंद्र छोनकर नाम के यूजर का कहना है कि कमलेश तिवारी की हत्या की धमकी देने वाले इमाम को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए-
https://twitter.com/yoursdharm/status/1185132108617895936
गीतिका स्वामी का कहना है कि महज दो दिन पहले कमलेश तिवारी ने ममता बनर्जी का पुतला जलाया था, वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन भी कर रहे थे. एक हिंदूवादी नेता की हत्या नागवार है. इन्हें न्याय मिलना चाहिए.
https://twitter.com/SwamiGeetika/status/1185137291544498177
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कमलेश तिवारी के मर्डर पर कहना है-
आप राम का मजाक उड़ा सकते हैं, राम मंदिर का मजाक उड़ा सकते हैं, हिंदुओं के हर त्यौहार का मजाक उड़ा सकते हैं, लेकिन इस्लाम के बारे में कुछ बोलते ही हत्या कर दी जाएगी और हिन्दू असहिष्णु कहलाएगा.
https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1185128365772029952
कमलेश तिवारी के हत्यारे भगवा वेष में आए थे-
So the Killers of #KamleshTiwari wore saffron to camouflage & confuse everyone. https://t.co/FP0fi3Vr0P
— Rishi Bagree (@rishibagree) October 18, 2019
इन्होंने लिखा है कि कमलेश तिवारी की हत्या से कुछ मुस्लिम लोग खुश हैं और जश्न मना रहे हैं-
They were against #KamleshTiwari for making comments on Prophet… Now, after when he is murdered they are celebrating @HMOIndia hope you take necessary action against these future criminals pic.twitter.com/ACIwQ5ywnK
— Atul | ಅತುಲ್ | अतुल (@kunder_atul) October 18, 2019
https://twitter.com/AHalloweenNight/status/1185138730677309440
#KamleshTiwari
Fate of hindus in India.#KamleshTiwari https://t.co/ehtqGgmkdD— SURESH LODHI (@lodhi_lko) October 18, 2019
Liberal gang right now #KamleshTiwari pic.twitter.com/OzL5ixzRSP
— Just Another Guy (@JustNotherGuy11) October 18, 2019
https://twitter.com/PrakrutiTweets/status/1185150574750240768
Also Read ये भी पढ़ें-
कौन हैं जफर अहमद फारूकी जिन्होंने कबूला कि भगवान श्रीराम का जन्म अयोध्या में ही हुआ